Rahul Gandhi Press Conference/Image Source: IBC24
दिल्ली: Rahul Gandhi Press Conference: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी गुरुवार को दिल्ली स्थित इंदिरा भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। सुप्रिया ने X पर एक पोस्ट के माध्यम से बताया कि राहुल गांधी सुबह 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
हालांकि सुप्रिया श्रीनेत ने यह स्पष्ट नहीं किया कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कौन से मुद्दे पर चर्चा होगी। लेकिन राजनीतिक गलियारों में अटकलें लगाई जा रही हैं कि राहुल गांधी वोट चोरी के आरोपों को लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ नए दावे पेश कर सकते हैं। राहुल गांधी ने पहले ही भाजपा और चुनाव आयोग पर बिहार, हरियाणा, कर्नाटक और महाराष्ट्र में वोटर लिस्ट में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है।
Rahul Gandhi Press Conference: उन्होंने 1 सितंबर को बिहार में अपनी वोटर अधिकार यात्रा के अंतिम दिन कहा था कि वोट चोरी की पूरी सच्चाई देश के सामने आएगी। उन्होंने कहा था की एटम बम से बड़ा हाइड्रोजन बम आने वाला है। इसके अलावा राहुल गांधी ने 11 सितंबर को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में कहा था कि कांग्रेस पार्टी वोट चोरी के डायनामिक एक्सप्लोसिव सबूत सार्वजनिक करेगी। ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी इस मुद्दे पर महत्वपूर्ण जानकारी या नई रणनीति सामने रख सकते हैं।