छत्तीसगढ़ विधानसभा के चौथे दिन हंगामेदार शुरूआत, कांग्रेस विधायकों ने सरकार पर दीपक बैज के घर की जासूसी कराने का आरोप लगाया

Chhattisgarh assembly started with uproar: सदन में कांग्रेस विधायकों ने नारे भी लगाए, जिसमें उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है। राज्य सरकार रेकी कराना बंद कराए।

  •  
  • Publish Date - February 28, 2025 / 11:32 AM IST,
    Updated On - February 28, 2025 / 12:10 PM IST
HIGHLIGHTS
  • सदन में कांग्रेस विधायकों ने नारे भी लगाए
  • राज्य सरकार पर पीसीसी चीफ दीपक बैज के घर की जासूसी कराने का आरोप
  • रेकी वाले मामले को लेकर प्रश्नकाल शुरू होते ही सदन में हंगामा

रायपुर: Chhattisgarh assembly started with uproar, छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का चौथा दिन है। कांग्रेस विधायकों ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के रेकी वाले मामले को लेकर प्रश्नकाल शुरू होते ही सदन में हंगामा करने लगे। कांग्रेस विधायक राज्य सरकार पर पीसीसी चीफ दीपक बैज के घर की जासूसी कराने का आरोप लगाते रहे। सदन में कांग्रेस विधायकों ने नारे भी लगाए, जिसमें उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है। राज्य सरकार रेकी कराना बंद कराए। हंगामें के बीच सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई।

read more: Actor Uttam Mohanty passed away : इस दिग्गज अभिनेता का निधन, लिवर की गंभीर बीमारी से पीड़ित थे नामी एक्टर

Chhattisgarh assembly started with uproar, बता दें कि PCC चीफ दीपक बैज ने भाजपा सरकार पर रेकी का आरोप लगाया है। इस मामले को लेकर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के कक्ष में कांग्रेस विधायकों की बैठक भी रखी गई। बैठक में PCC चीफ दीपक बैज भी शामिल ​हुए। यहीं पर रणनीति बनी की प्रश्नकाल में ही रेकी मामले को उठाना है।

हालाकि कुछ देर बाद विधानसभा की कार्यवाही फिर से शुरु हुई, जिसके बाद फिर से कांग्रेस विधायकों ने नारे लगाए, भाजपा सरकार में तानाशाही नहीं चलेगी। जिसपर विस अध्यक्ष रमन सिंह ने कांग्रेस विधायकों को कहा कि प्रश्न काल के बाद आप अपना मुद्दा उठा सकते हैं। कांग्रेस विधायकों के हंगामे के बीच प्रश्नकाल जारी रहा।

इसी बीच कांग्रेस विधायकों ने नारेबाजी करते हुए गर्भगृह में प्रवेश किया। जिसके बाद आसंदी ने कांग्रेस विधायकों को निलंबित कर दिया । निलंबित कांग्रेस विधायक बाहर निकलकर गांधी प्रतिमा के नीचे पहुंचे और गांधी प्रतिमा के नीचे बैठकर नारा लगा रहे थे। राज्य सरकार के खिलाफ नारा लगाते रहे।

वहीं कुछ देर बार कांग्रेस विधायकों को मनाने संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप पहुंचे और बताया कि कांग्रेस विधायकों का निलंबन बहाल कर दिया गया है।

आज दिनभर के लिए कांग्रेस सदन का बहिष्कार करेगी : नेता प्रतिपक्ष

PCC चीफ दीपक बैज की रेकी के आरोप पर नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा है कि आज दिनभर के लिए कांग्रेस सदन का बहिष्कार करेगी। आगे क्या करेंगे कांग्रेस बैठक में तय होगा, महंत ने कहा कि PCC चीफ दीपक बैज की रेकी हो रही है, कांग्रेस नेताओं को लगातार धमकी मिल रही है। दंतेवाड़ा में जिला पंचायत सदस्य कांग्रेस के जीते हैं, लेकिन जिला पंचायत अध्यक्ष कांग्रेस का न बने भाजपा यह चाह रही है। PCC प्रभारी महामंत्री को ED भी परेशान कर रही है, इन सभी मामले को लेकर कांग्रेस आज दिनभर के लिए सदन का बहिष्कार करेगी।

इधर दीपक बैज के घर रैकी के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ट्वीट कर कहा है कि ”छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार को कौन सा डर सता रहा है कि विपक्ष के नेताओं की जासूसी करवा रही है? रायपुर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज जी के घर की जासूसी करते हुए एक पुलिस अधिकारी को पकड़ा गया है, यह लोकतंत्र के प्रति भाजपा के अविश्वास का एक और उदाहरण है।”

read more: CM Mohan Yadav Tour : सीएम डॉ. मोहन यादव आज इन बड़े कार्यक्रमों में होंगे शामिल, जानें मिनट टू मिनट शेड्यूल

1. कांग्रेस विधायकों ने छत्तीसगढ़ विधानसभा में हंगामा क्यों किया?

कांग्रेस विधायकों ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष (PCC चीफ) दीपक बैज के घर की रेकी (निगरानी) का आरोप लगाते हुए सदन में हंगामा किया। उनका कहना है कि राज्य सरकार विपक्षी नेताओं की जासूसी करवा रही है।

2. कांग्रेस का राज्य सरकार पर क्या आरोप है?

कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है और विपक्षी नेताओं की रेकी करवा रही है। उनका दावा है कि दीपक बैज के घर के बाहर एक पुलिस अधिकारी को जासूसी करते हुए पकड़ा गया।

3. इस मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की क्या प्रतिक्रिया रही?

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह लोकतंत्र के प्रति भाजपा के अविश्वास का एक और उदाहरण है। उन्होंने पूछा कि सरकार विपक्षी नेताओं से इतना डर क्यों रही है?

4. विधानसभा में कांग्रेस की आगे की रणनीति क्या है?

कांग्रेस विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष के कक्ष में बैठक कर फैसला लिया कि वे इस मुद्दे को विधानसभा में जोर-शोर से उठाएंगे और राज्य सरकार से जवाब मांगेंगे।