CM Yadav congratulated Team India/ Image Credit: IBC24 File
भोपाल : CM Mohan Yadav Tour : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लेंगे। उनके दिनभर के कार्यक्रमों में विज्ञान दिवस समारोह, सांस्कृतिक एवं किसान सम्मेलन, धार्मिक स्थलों का अवलोकन और शैक्षणिक संस्थान का दौरा शामिल है।
CM Mohan Yadav Tour : सुबह 10:30 बजे मुख्यमंत्री भोपाल के विज्ञान भवन में आयोजित राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2025 कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस अवसर पर प्रदेश में विज्ञान एवं तकनीकी के क्षेत्र में हो रही प्रगति पर चर्चा की जाएगी। सुबह 11:40 बजे मुख्यमंत्री भोपाल से गढ़ाकोटा, जिला सागर के लिए रवाना होंगे, जहां वे विभिन्न जनहितकारी कार्यक्रमों में भाग लेंगे। दोपहर 12:30 बजे गढ़ाकोटा में सांस्कृतिक मेला रहस और किसान सम्मेलन में मुख्यमंत्री की उपस्थिति रहेगी। इस दौरान वे किसानों के हित में चलाई जा रही योजनाओं पर संवाद करेंगे और प्रदेश के कृषि विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
CM Mohan Yadav Tour : दोपहर 2:25 बजे मुख्यमंत्री मकरोनिया पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे और संत रविदास मंदिर के निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे। दोपहर 3:00 बजे मुख्यमंत्री मकरोनिया में विधायक प्रदीप लारिया के निवास पर पहुंचेंगे और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। शाम 4:45 बजे मकरोनिया से मुख्यमंत्री वापस भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे। शाम 5:00 बजे भोपाल में ट्रेक्नोकेटस ग्रुप इंस्टीट्यूट में आयोजित प्लेसमेंट डे समारोह में मुख्यमंत्री बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इस अवसर पर वे युवाओं को रोजगार के अवसरों और सरकार की विभिन्न रोजगार योजनाओं पर प्रकाश डालेंगे।