MP News: पत्नी की हत्या कर पति ने किया सुसाइड, दादा ने जलती चिता में कूदकर गंवाई जिंदगी

husband killed his wife: इस घटना के बाद जब मृतका का अंतिम संस्कार किया जा रहा था, तो सदमे में आए दादा ने जलती चिता में छलांग लगा दी, जिससे उनकी भी मौके पर ही मौत हो गई।

  •  
  • Publish Date - March 8, 2025 / 04:21 PM IST,
    Updated On - March 8, 2025 / 04:36 PM IST
HIGHLIGHTS
  • दर्दनाक घटना से परिवार में कोहराम
  • घरेलू विवाद के चलते पति ने अपनी पत्नी की हत्या

सीधी: MP News, सीधी जिले के बहरी थाना क्षेत्र के सिहोलिया गांव में पति-पत्नी की दर्दनाक मौत के बाद एक और हृदयविदारक घटना सामने आई है। मृतक अभय राज यादव के बाबा रामावतार यादव ने कल रात जलती चिता में कूदकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से गांव में दहशत और मातम का माहौल है।

पुलिस के अनुसार, अभय राज यादव द्वारा पत्नी सविता यादव की कुल्हाड़ी से हत्या और फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या करने के बाद पूरा परिवार सदमे में था कल रात जब दोनों के अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी और चिता जल रही थी, तभी रात करीब 9 बजे रामावतार यादव अचानक चिता की ओर दौड़े और खुद को आग में झोंक दिया। जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई।

मृतक रामावतार यादव के नाती अवधेश यादव ने जानकारी देते हुए बताया है कि मेरे बड़े भाई अभय राज यादव को मेरे दादाजी बहुत मानते थे और वह उन्हीं के साथ रहते थे। कोई काम भी होता था तो पैसे उन्हीं को देखकर उनसे काम करवाते थे। कल जब भाई की मौत हुई तब दाह संस्कार देने के लिए हम सब लोग जा रहे थे पर दादाजी ने वहां जाने से मना कर दिया। कहा मुझे यह सब नहीं देखा जाएगा लेकिन न जाने रात में क्या हुआ कि अचानक रात में वह कहीं चले गए।

जब हम सब सुबह देखे तब उनका कहीं पता नहीं चला तब घर के लोगों ने पहले आसपास के कुएं में देखा फिर आसपास के क्षेत्र में जाकर पूछताछ की जब कहीं नहीं मिले तब भाई के चिता के पास गए तब बाबा जी वहां लेटे हुए थे। जलने की वजह से उनकी मौत हो गई थी। जिसकी थाना प्रभारी को सुचना दी गई गांव के लोगों का कहना है कि रामावतार यादव अपने पोते और बहू की मौत के सदमे को बर्दाश्त नहीं कर पाए। उनके लिए यह त्रासदी असहनीय थी। परिवार के तीन लोगों की मौत से सिहोलिया गांव शोक में डूबा हुआ है। बहरी थाना पुलिस ने रामावतार यादव के शव को भी कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस अब तीनों मौतों की गहन जांच कर रही है और हर पहलू पर बारीकी से नजर रख रही है। इस हृदयविदारक घटना ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है। ग्रामीण अब उन मासूम बच्चों के भविष्य को लेकर बेहद चिंतित हैं, जो इस हादसे के बाद पूरी तरह अनाथ हो गए हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि बच्चों की सुरक्षा और देखभाल के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

read more: Women’s Day Gift to Jio Users: वुमेन्स डे पर जियो का खास ऑफर.. मात्र इतने रुपए में 84 दिन की वैलिडिटी के साथ अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन भी फ्री 

read more: Vishnu Ka Sushasan: साय सरकार के फैसलों से बदली तस्वीर, सम्मान निधि से समृद्ध हो रहे अन्नदाता, अब तक भेजे गए 599 करोड़ 38 लाख रुपए