Hardoi News: फर्जी अपहरण का हो गया खुलासा, युवक ने रची खुद के अपहरण की झूठी कहानी, मामला जानकर पुलिस के भी उड़े होश
Hardoi News: फर्जी अपहरण का हो गया खुलासा, युवक ने रची खुद के अपहरण की झूठी कहानी, मामला जानकर पुलिस के भी उड़े होश
Hardoi News | Photo Credit: symbolic
हरदोई: Hardoi News उत्तर प्रदेश के हरदोई से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं। यहां कर्च से परेशान एक युवक ने खुद के अपहरण की साजिश रच डाली। इतना ही नहीं शख्स ने अपने ही परिवार से पैसों की डिमांड की। सुराग मिलने के बाद पुलिस ने जब इस मामले का खुलासा किया तो उसके भी होश उड़ गए।
Hardoi News मिली जानकारी के अनुसार, मामला बंदराहा कस्बे का है। बताया जा रहा है कि यहां रहने वाला ठेकेदार संजय कुमार के पास एक अनोन नंबर से मैसेज आया, जिसमें उनके छोटे भाई की रिहाई के बदले 5000 रुपए की फिरौती की मांग की। मैसेज में लिखा था कि अगर पैसे नहीं दिए तो संदीप की ‘deth; हो जाएगी। जिसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई।
पुलिस हरकत में आते ही इसकी जांच शुरू की और संदीप के मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रैक की और उसे रूपापुर इलाके से बरामद कर लिया। पुलिस की पूछताछ में शक हुआ तो पुलिस ने संदीप से अपनी ही अपहरण की चिट्ठी लिखने को कहा जब संदीप ने चिट्ठी लिखी तो उसमें उसने फिर से ‘death’ को ‘deth’ लिख दिया। जिस पर पुलिस को शक हो गया और युवक ने अपनी गलती कबूल भी कर ली। पुलिस ने अब आरोपी को गिरफ्तार कर ली है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
बताया कि पूछताछ में संदीप ने बताया कि 30 दिसंबर को शाहाबाद-आंझी मार्ग पर बाइक से जाते समय एक बुजुर्ग को टक्कर लग गई थी। बुजुर्ग के उपचार के लिए रुपये की व्यवस्था के लिए उसने अपने अपहरण की फर्जी कहानी रची थी।

Facebook



