आदर्श आवासीय विद्यालय में प्राचार्य और शिक्षिका के बीच हुई मारपीट, वीडियो वायरल होने पर कलेक्टर ने दोनों को हटाया

fight between the principal and the teacher video: वीडियो में प्राचार्य ने चोटी पकड़कर दीवार पर दबोच दिया और मोबाइल भी तोड़ा। हाथापाई के दौरान जमकर झूमा झटकी हुई।

  •  
  • Publish Date - May 3, 2025 / 10:22 PM IST,
    Updated On - May 3, 2025 / 10:23 PM IST

fight between the principal and the teacher video, image source: ibc24

HIGHLIGHTS
  • मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
  • प्राचार्य द्वारा महिला लाइब्रेरियन पर पहले चाटा मारकर शुरुवात की
  • कलेक्टर ने दोनों को हटा दिया

खरगोन: fight between the principal and the teacher video मध्यप्रदेश के खरगोन स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में प्राचार्य और शिक्षिका (लाइब्रेरियन) के बीच जमकर मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दोनों एक दूसरे को थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रही हैं। वीडियो में प्राचार्य ने चोटी पकड़कर दीवार पर दबोच दिया और मोबाइल भी तोड़ा। हाथापाई के दौरान जमकर झूमा झटकी हुई।

read more:  Bank of Baroda Recruitment: 10वीं पास युवाओं के लिए शानदार मौका, इस बैंक में निकली बंपर भर्ती, उम्मीदवार इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

शुक्रवार की घटना का आज सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के बाद कलेक्टर के आदेश पर सहायक आयुक्त ने प्राचार्य और शिक्षिका लाइब्रेरियन को हटाकर एसी कार्यालय में अटैच कर दिया। महिला प्राचार्य प्रवीण दाहिया और शिक्षिका (लाइब्रेरियन) मधुरानी ने शिक्षा के मंदिर की मर्यादा को तार-तार कर दिया। प्राचार्य और लाइब्रेरियन दोनों ही अलग-अलग समय पर मेनगांव थाने में पहुंचकर आवेदन दिया है।

read more: Yes Bank Share Price: क्या आपने इस स्टॉक में पैसा लगाया है? नई रिपोर्ट का टारगेट पर होगा सीधा असर – NSE:YESBANK, BSE:532648

मेनगांव थाना क्षेत्र के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की घटना का वीडियो वायरल होने के बाद चर्चा में है। घटना में वायरल वीडियो में दोनों मोबाइल का उपयोग कर एक दूसरे की रिकॉर्डिंग करते हुए विवाद कर रहे हैं। प्राचार्य द्वारा महिला लाइब्रेरियन पर पहले चाटा मारकर शुरुवात की गई उसका मोबाइल तोड़ दिया। महिला लाइब्रेरियन ने प्राचार्य द्वारा पुरानी पुस्तके विद्यार्थियों को बांटने के आरोप लगाए। सहायक आयुक्त प्रशांत आर्य ने दोनों पर एक दूसरे पर काम अधिक लेने तो दूसरे ने काम नहीं करने के आरोप लगाने की बात कही है। फिलहाल ताजा जानकारी के अनुसार कलेक्टर ने दोनों को हटा दिया है।