Home » Ibc24 Originals » Today News and LIVE Update 14 April 2025
Today News and LIVE Update 14 April 2025| Image source: IBC24
भोपाल
पिपलानी में नकबजनी की घटना का पर्दाफाश...
मामले में पुलिस ने किया दो आरोपियों को गिरफ्तार...
शहर में ऑटो चलाकर सूने घरों की करते थे रेकी...
आरोपियों का एक अन्य आरोपी मुन्ना कबाडी फरार...
1.1 किलो चांदी के आभूषण, करीब 1 लाख का चोरी का सामान बरामद...
पिपलानी थाना पुलिस की कार्यवाही...
3 मार्च को नर्मदा परिक्रमा को गए परिवार के घर में दिया वारदात को अंजाम...
भोपाल
ऑनलाइन जॉब टास्क कंप्लीट करने पर प्रॉफिट का झांसा देकर ठगी का मामला...
ठगी करने वाले गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार...
साइबर क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़े आरोपी...
आरोपियों को अहमदाबाद, श्रीडूंगरगढ़, बीकानेर से गिरफ्तार किया...
ऑनलाइन टास्क जॉब देने के लिए टेलीग्राम पर बनाते हैं ग्रुप...
ऑनलाइन फ्लाईट की टिकट बुक कर रेटिंग देने पर रुपए कमाने का देते थे लालच...
आरोपी फेक वेबसाइट पर करवाते हैं रजिस्ट्रेशन...
कम रुपए डिपाजिट करवा कर अधिक रुपए कमाने का भी प्रलोभन...
अधिक राशि निकालने पर स्कोर कम होना बताकर रोका जाता था विड्रोल...
आरोपियों ने रुपए लेकर साइबर ठाकुर को बेचे गए खाते...
आरोपियों ने 5,94,795 रुपए की धोखाधड़ी की थी...
भोपाल
दिनदहाड़े चोरी करने वाले आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े...
सुने घरों को निशाना बनाते थे शातिर चोर...
पुलिस ने किया 72 और 24 घंटे में नकबजनी की दो घटना का खुलासा...
रैकी कर ताला तोड़कर घर से सोने चांदी के आभूषण करते थे चोरी...
चोरों के पास से औजार, स्कूटी, एलईडी टीवी, नकदी और मोबाइल जब्त...
पुलिस ने आरोपियों की तलाश में छाने 800 CCTV...
अयोध्या नगर और रातीबड़ में दो घटनाओं दिया था वारदात को अंजाम...
आरोपियों पर नकबजनी,शराब बेचना, पत्थरबाजी, मारपीट और जान से मारने की धमकी जैसे मामले दर्ज...
रातीबड़ थाना पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार...
भिवंडी, महाराष्ट्र: मुर्शिदाबाद हिंसा पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। सनातन कहता है कि सभी को मिलजुल कर रहना चाहिए और एक दूसरे के धर्म का सम्मान करना चाहिए। पश्चिम बंगाल में जो हो रहा है, वह बहुत दुखद है। सरकार को स्थिति को नियंत्रण में लाना चाहिए। अन्यथा, लोग लोकतांत्रिक तरीके से इसका जवाब देंगे।"
#WATCH | Bhiwandi, Maharashtra: On Murshidabad violence, BJP MP Manoj Tiwari says, "It is very unfortunate. Sanatan says everyone should live together in harmony and respect each other's religion. What is happening in West Bengal is very painful. The government should bring the… pic.twitter.com/hkw3XaPyXH
— ANI (@ANI) April 14, 2025
दिल्ली: भाजपा विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने डॉ. बी.आर. अंबेडकर की 135वीं जयंती पर कहा, "ऐसा व्यक्तित्व जिन्होंने संविधान का निर्माण किया, जिन्होंने संविधान में सभी को एक सूत्र में बांधा। ऐसे महापुरुष की आज जयंती है... बाबा साहब से बहुत कुछ सीखने को मिलता है...भाजपा ने संविधान के साथ-साथ उनके मान-सम्मान के लिए भी काम किया..."
सैलुद नहर में डूबने के बाद मंगलवार दोपहर से लापता हैं दो युवक
पाटन के सैलूद नहर में हाथ पैर धोने उतरे थे युवक
38 वर्षीय नंदकिशोर ध्रुव और 40 वर्षीय प्रहलाद वर्मा मंगलवार से हैं लापता
परिजन कल से नहर के किनारे बैठे हैं परेशान
परिजनों का आरोप गंभीरता से नहीं की जा रही युवकों की तलाश
दोनों युवक में मंत्रालय में हैं पदस्थ
हरिद्वार: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नवनिर्मित माता कृष्ण उद्यान के उद्घाटन कार्यक्रम में कहा, "प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश में विकास के साथ-साथ सांस्कृतिक पुनर्जागरण का कार्य भी तेजी से हो रहा है। चाहे वह आज वाराणसी में भव्य और दिव्य काशी कॉरिडोर का निर्माण हो, उज्जैन में महाकाल लोक कॉरिडोर का निर्माण हो या अयोध्या में भव्य और दिव्य मंदिर का निर्माण हो या प्रयागराज में विश्व स्तरीय महाकुंभ का आयोजन हो। यह प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों का ही परिणाम है कि भारत विश्व के अग्रणी सांस्कृतिक केंद्र के रूप में पुनः स्थापित हो रहा है..."
#WATCH | हरिद्वार: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नवनिर्मित माता कृष्ण उद्यान के उद्घाटन कार्यक्रम में कहा, "प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश में विकास के साथ-साथ सांस्कृतिक पुनर्जागरण का कार्य भी तेजी से हो रहा है। चाहे वह आज वाराणसी में भव्य और दिव्य काशी… pic.twitter.com/62cfu432o9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 14, 2025
देवास-
विधायक पुत्र की गुंडागर्दी का मामला
देवास पुलिस ने दो प्रकरण किए दर्ज
मामले में जीतू रघुवंशी को बनाया आरोपी
विधायक के बेटे का दोस्त है जीतू रघुवंशी
पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार 7 वाहनों को किया ट्रेस, 3 वाहन जब्त
वाहन मालिकों से चालकों की जानकारी निकाली जा रही
सैलुद नहर में डूबने के बाद मंगलवार दोपहर से लापता हैं दो युवक
पाटन के सैलूद नहर में हाथ पैर धोने उतरे थे युवक
38 वर्षीय नंदकिशोर ध्रुव और 40 वर्षीय प्रहलाद वर्मा मंगलवार से हैं लापता
परिजन कल से नहर के किनारे बैठे हैं परेशान
परिजनों का आरोप गंभीरता से नहीं की जा रही युवकों की तलाश
दोनों युवक में मंत्रालय में हैं पदस्थ
देवास
विधायक पुत्र की गुंडागर्दी का मामला
देवास पुलिस ने दो प्रकरण किए दर्ज
मामले में जीतू रघुवंशी को बनाया आरोपी
विधायक के बेटे का दोस्त है जीतू रघुवंशी
पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार 7 वाहनों को किया ट्रेस, 3 वाहन जब्त
वाहन मालिकों से चालकों की जानकारी निकाली जा रही
खंडवा
बीजेपी सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल का बयान
कांग्रेस ने बाबा साहब के साथ अन्याय किया
बाबा साहब ने देश को संविधान दिया
कांग्रेस ने संविधान को अपने हितों के लिए बदला
हमने बाबा साहब की मंशा अनुरूप संशोधन किए
रायपुर ब्रेकिंग
कांग्रेस ने न्याय पदयात्रा के लिए जिला प्रभारियों की नियुक्ति की
रायपुर ,दुर्ग, राजनांदगांव और महासमुंद जिले के प्रभारी की नियुक्त किए गए
18 अप्रैल को दुर्ग के पटेल चौक से निकलेगी न्याय पदयात्रा
21 अप्रैल को रायपुर के राजीव गांधी चौक पर समापन होगा न्याय पदयात्रा का ,
उसी दिन मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेगी कांग्रेस ,
दुर्ग में मासूम के साथ दुराचार के बाद हत्या के विरोध में कांग्रेस निकल रही है न्याय पदयात्रा
रायपुर...
गुलमोहर पार्क PMY कॉलोनी में बच्चे की मौत के बाद जागा निगम प्रशासन....
सेप्टिक टैंक के लिए खोदे गए गड्ढे को घेरकर बनाया गया प्रतिबंधित क्षेत्र....
जोन 7 के कमिश्नर ने बिजली के खुले तार को व्यवस्थित करने, बाउंड्री वॉल को 7 दिन में बनाने, ले-आउट के मुताबिक आवागमन की सुविधा देने समेत घटना के दोषी अफसरों के खिलाफ 7 दिनों के भीतर जांच समिति से जांच प्रतिवेदन देने के निर्देश देने का स्थानीय रहवासियों को दिया लिखित आश्वाशन....
जबलपुर
हिन्दू धर्मगुरु को सिर तन से जुदा करने की धमकी मामला
पुलिस की सायबर सैल ने शुरू की जांच
धमकी देने वाले सभी आरोपियों के IP एड्रेस की हो रही जांच
जान से मारने की धमकी देने वाले सभी आरोपियों की होगी गिरफ्तारी
जगतगुरु स्वामी राघवदेवाचार्य को इंस्टाग्राम पोस्ट में दी गईं हैं धमकियां।
देवास
पुजारी मठ मंदिर संगठन के संघ अध्यक्ष महंत तरुण दास बोले
CM डॉ मोहन यादव से की मांग
मंदिर ऑन के लिए भी कानून बनाने की मांग
जिस तरह अन्य संस्थाओं के लिए कानून है
वैसे मंदिरों के लिए भी कानून हो
पुजारी के संरक्षण पर विचार होना चाहिए
भी सनातनी विधायक है और पुजारी के मान सम्मान का ध्यान रखेंगे
पुजारियों के लिए तो इश्वर ही सबसे बड़ा होता है
जबलपुर-
मप्र के चीफ जस्टिस ने की आचार्य समय सागर महाराज से मुलाकात
मुख्य न्यायाधीश सुरेश कुमार कैत ने विद्यासागर भवन पहुंचकर की मुलाकात
चीफ जस्टिस ने आचार्य श्री समय सागर महाराज से लिया आशीर्वाद
मुख्य न्यायाधीश और आचार्यश्री के बीच करीब 1 घंटे हुई बातचीत
मुख्य न्यायाधीश और आचार्य श्री के बीच समाज सुधार के संबंध में हुई चर्चा
जबलपुर
माढ़ोताल में अंधे क़त्ल में खुलासा
नाबालिग बेटे ने की थी पिता की हत्या
2 दोस्तों के साथ मिलकर की थी पिता की हत्या
शराबी पिता द्वारा माँ से मारपीट करने से परेशान था बेटा
गला दबाकर हत्या कर खाली प्लॉट में फेंक दिया था शव
नाबालिग की माँ ने की थी पति की गुमशुदगी की शिकायत
माढ़ोताल थाना पुलिस ने आरोपी बेटे सहित 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
इंदौर
सनातन की राह पर घर वापसी की तलाश में जुटे बीजेपी से निष्कासित पार्षद जीतू यादव
कुलकर्णी नगर में दरगाह के पास अतिक्रमण होने की शिकायत पर पहुंचे थे क्षेत्रीय पार्षद जीतू यादव
मौजूद लोगों से कहा इस क्षेत्र को भी खजराना आजाद नगर बना दो
खुद तो धर्म बदलकर मुसलमान बन गए पूरे मोहल्ले को बना दो
सुध हिंदी में समझा रहा हूं शर्म आना चाहिए हिन्दू होकर मुसलमान बन गए
तुम्हे क्या लगा मैं चला गया हूं बंद करो तुम्हारी दुकान दारी
छोटी सी दरगाह थी कब्जा करके मस्जिद बना दी पूरी जमीन पर कब्जा करोगे क्या
नगर निगम कर्मचारियों पर लगाया पैसे लेकर काम करने का आरोप
भाजपा से निष्कासित पार्षद जीतू यादव का अल्टीमेटम नहीं होगी कब्बाली और भंडारा
पार्षद कमलेश कालरा के बेटे को नंगा करने करने के आरोप में बीजेपी ने पार्टी से 6 साल के लिए किया था निष्कासित
जीतू यादव उर्फ जाटव हिन्दू वादी नेता की छवि बनाने में जुटे
जीतू यादव ने सोशल मीडिया पर खुद करवाया वीडियो वायरल
देवास
माता टेकरी मंदिर के पुजारी के साथ अभद्रता मामला
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा पहुंचे माता टेकरी मंदिर
पुजारी और पुजारी पिता के पैर पखारकर माता से मांगी माफी
बीजेपी नेताओं को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना
कलेक्टर और SP का तबादला हो: सज्जन सिंह
रायपुर
पंचायतों की डिजिटलीकरण के क्षेत्र में एक बड़ा कदम
BJP सरकार ने मोदी की एक और गारंटी लागू की
अटल पंचायत डिजिटल सेवा की शुरुआत हुई
1,440 पंचायत और CSC के बीच हुआ MOU
आगामी दिनों में सभी पंचायतों से होगा MOU
CM विष्णु देव साय, मंत्री विजय शर्मा के समक्ष हुआ MOU
पंचायतों में जन्म-मृत्यु, जाति जैसे प्रमाण पत्र मिलेंगे
महतारी वंदन योजना की राशि भी CSC से मिलेगी
धान की राशि भी CSC से देने की तैयारी
अयोध्या
राम मंदिर के मुख्य शिखर के कलश की स्थापना संपन्न हुई
वैदिक ब्राह्मण के मौजूदगी में शास्त्रों विधि से संपन्न हुआ कलश स्थापना पूजन
राम मंदिर के मुख्य शिखर कलश की स्थापना पूरा हुआ
आज सुबह 9.15 कलश पूजन विधि द्वारा आरंभ हुआ, 10 .15 मिनट पर शिखर कलश को स्थापित किया गया है
अब मुख्य शिखर पर ध्वजादंड स्थापना का कार्य होगा आरंभ
इंदौर :
इंदौर क्राइम ब्रांच ने नकली नोट चलाने वाले एक गिरोह के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार
गिरोह के प्रमुख आरोपियों की तलाश में गुजरात में पुलिस की टीम मार रही छापे
आरोपियों के पास से 500 के नकली नोट हुए हैं जप्त
मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने पकड़ा दोनों आरोपियों को
गुजरात के आरोपी से पुलिस को नकली नोट की बड़ी खेप मिलने की लग रही संभावना
क्राइम ब्रांच पुलिस जल्द करेगी मामले का बड़ा खुलासा
CM को पत्र लिखने पर BJP सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा
रायपुर तेजी से विकसित होने वाला शहर है
इसके अनुरूप सुरक्षा व बेहतर ट्रैफिक की जरूरत
राजधानी में अपराधियों में भय भी नहीं हो रहा है
लोकतंत्र में कमियों को इंगित करना BJP की परंपरा है
मुख्यमंत्री जी कामों में बहुत व्यस्त रहते हैं
इसलिए हम पत्र लिख बेहतर व्यवस्था चाह रहे हैं: बृजमोहन
रायपुर....
रायपुर के दोदेखुर्द इलाके में स्थित घर में लगी आग...
आग में जलने से बुजुर्ग धनराज साहू गंभीर घायल...
70 से 80% जलने से हालत गंभीर...
गंभीर हालत में मेकाहारा में किया गया भर्ती...
जलती बीड़ी छोड़कर सो जाने से आग लगने की आशंका...
दमकल की एक वाहन मौके पर...
आग लगने से घर पूरी तरह जलकर हुआ स्वाहा...
विसभा थाना इलाके का मामला...
गुना में धार्मिक जुलूस पर पथराव का मामला
कांग्रेस ने खड़े किए पुलिस की भूमिका पर सवाल...
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता अब्बास हफ़ीज़ बोले पुलिस ने एकतरफा एक्शन लिया...
SP का वीडियो किया जारी,जिसमें SP ने ये कबूला की जुलूस गलत रुट पर निकला,CCTV में पत्थरबाजी नहीं दिखी...
जिस रुट पर जुलूस निकला उसकी अनुमति नहीं ली गयी,मस्जिद के सामने जानबूझकर नारे लगाए गए - SP गुना...
कांग्रेस की मांग - दोनों पक्षों पर कार्रवाई होनी चाहिए...
पक्षपात कौन कर रहा है,SP का पहला बयान सही है या बाद की कार्रवाई सही है...जवाब मिलना चाहिए...
रायपुर ब्रेकिंग
सेप्टिक टैंक के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरने से बच्चे की मौत का मामला
मृतक के परिजन के साथ धरने पर बैठे पूर्व विधायक विकास उपाध्याय
राम नगर मेन रोड पर चक्का जाम किया
सरकार और निगम प्रशासन की घोर लापरवाही - विकास
घटना की निष्पक्ष जांच हो , दोषियों पर करवाई हो
सरकार उचित मुआवजा दे
हरियाणा- हिसार में PM मोदी का संबोधन
कांग्रेस ने बाबा साहब का अपमान किया:PM
कांग्रेस ने बाबा साहब के विचारों को खत्म किया
कांग्रेस संविधान की भक्षक बन गई :PM
कांग्रेस ने SC,ST,OBC को सेकंड क्लास सिटीजन बनाया
कांग्रेस ने देश में वोट बैंक का वायरस फैलाया:PM
कांग्रेस ने संविधान को सत्ता हासिल करने का हथियार बनाया
लोरमी-
7 साल की बच्ची का अपहरण मामला
पुलिस ने एक संदेही को लिया हिरासत में
झाड़ फूंक करने वाले गांव के बैगा को लिया हिरासत में
अभी तक नहीं मिल पाया है कोई भी सुराग
शुक्रवार की रात बच्ची का हुआ था अपहरण
लोरमी थाना क्षेत्र के कोसाबाड़ी गांव का मामला
इंदौर : मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव इंदौर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर में महू के लिए रवाना
कुछ ही देर में मुख्यमंत्री पहुंचेंगे कार्यक्रम स्थल पर
बाबा साहब आंबेडकर स्मारक पर आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल
बिलासपुर- दुकान में लगी आग
शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
लाखों रुपए का सामान जलकर खाक
फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी
सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की घटना
ग्वालियर
नीमच में फर्जी एनकाउंटर मामला,
16 साल पुराने मामले में सीबीआई को झांसी रोड़ थाना पुलिस की तलाश,
टीआई मंगल सिंह पपोला छुट्टी लेकर गायब,
साल 2009 में नीमच पुलिस ने नशे के तस्कर बंशी गुर्जर को एनकाउंटर में मारने का दावा किया था,
साल 2012 में बंशी जिंदा पकड़ा गया था,
स एनकाउंटर के बाद पपोला को प्रमोशन भी मिला था,
साल 2014 में जांच सीबीआई को सौपीं गयी थी।
BJP आज प्रदेशभर में मनाएगी अम्बेडकर जयंती
BJP प्रदेश और जिला कार्यालय में कई कार्यक्रम होंगे
BJP नेता अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे
BJP नेता संविधान की प्रस्तावना को पढ़ेंगे
BJP नेता मेकाहारा में मरीजों को फल वितरण करेंगे
दिल्ली-
बाबा साहेब अंबेडकर की 134 वीं जयंती आज
संसद भवन के प्रेरणास्थल पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रेरणास्थल में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी मौजद
बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती पर PM मोदी ने किया वीडियो पोस्ट
बाबा साहेब की जयंती पर कोटी-कोटी नमन:PM
बाबा साहेब के सिद्धांत एवं आदर्श आत्मनिर्भर भारत को गति देने वाला
विकसित भारत के निर्माण को मजबूती और गति देने वाले:PM
Today News and LIVE Update 14 April 2025: पंचायतों की डिजिटलीकरण के क्षेत्र में एक बड़ा कदम उठाया गया है। BJP सरकार ने मोदी की एक और गारंटी लागू कर दी है। बता दें कि, अटल पंचायत डिजिटल सेवा की शुरुआत हो गई है। 1,440 पंचायत और CSC के बीच MOU हुआ है। आगामी दिनों में सभी पंचायतों से MOU होगा। CM विष्णु देव साय, मंत्री विजय शर्मा के समक्ष MOU हुआ । पंचायतों में जन्म-मृत्यु, जाति जैसे प्रमाण पत्र मिलेंगे। महतारी वंदन योजना की राशि भी CSC से मिलेगी । धान की राशि भी CSC से देने की तैयारी की जा रही है।
Today News and LIVE Update 14 April 2025: वर्षों से संजोया गया हिसार एयरपोर्ट से उड़ान भरने का सपना आखिरकार 14 अप्रैल सोमवार को साकार हो गया। ऐतिहासिक अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिसार पहुंचकर पहली फ्लाइट को अयोध्या के लिए रवाना किया। यह विमान सुबह 10:15 बजे श्रीराम की नगरी अयोध्या के लिए उड़ान भरा, जिसके साथ ही हिसार से पांच राज्यों के लिए हवाई सेवा की शुरुआत हो गई। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने हिसार एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल भवन का शिलान्यास भी किया। इस अहम पहल से न केवल हरियाणा के हवाई कनेक्टिविटी नेटवर्क को मजबूती मिलेगी, बल्कि रोजगार, पर्यटन और व्यापार के नए द्वार भी खुलेंगे। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने आज के दिन का विशेष महत्व बताया। उन्होंने कहा की आज बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती है। उनका जीवन और संघर्ष हमारी सरकार के लिए सतत प्रेरणा का स्रोत रहा है। हमारी हर योजना और हर निर्णय, बाबा साहेब के विचारों को समर्पित है।
#WATCH हिसार, हरियाणा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “इसी मंत्र पर चलते हुए आज हरियाणा से अयोध्या धाम के लिए फ्लाइट शुरु हुई है। यानि अब श्री कृष्ण जी की पावन भूमि हरियाणा प्रभु राम की नगरी से सीधे जुड़ गई है… बहुत जल्द ही यहां से दूसरे शहरों के लिए भी उड़ाने शुरु होंगी। आज… pic.twitter.com/CW8d6jdYfb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 14, 2025
Today News and LIVE Update 14 April 2025: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज 14 अप्रैल को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। दिनभर की यात्रा में वे भोपाल, इंदौर, महू और दिल्ली में आयोजित विविध आयोजनों का हिस्सा बनेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे अम्बेडकर स्मारक में अस्थि कलश पर पुष्पवर्षा करेंगे और बुद्ध वंदना में भाग लेंगे। भन्ते धर्मशील जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के साथ-साथ वे पुस्तक विमोचन करेंगे और भीम रत्न अवार्ड भी प्रदान करेंगे। दोपहर 2:35 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे और शाम 6:45 बजे सम्राट विक्रमादित्य के जीवन पर आधारित भव्य नाट्य कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए लाल किला पहुंचेंगे।
Today News and LIVE Update 14 April 2025: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज रायपुर दौरे पर रहेंगे। अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत वे आज सायं 4:15 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम पहुंचेंगे, जहां वे छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री राकेश पाण्डेय को औपचारिक रूप से शपथ दिलाएंगे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री साय इंडोर स्टेडियम रायपुर में आयोजित मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के अधिवेशन में भी शामिल होंगे। इस अवसर पर वे समाज के प्रतिनिधियों से संवाद कर सामाजिक एकता, विकास और सांस्कृतिक मूल्यों पर बल देंगे।
भोपाल
पिपलानी में नकबजनी की घटना का पर्दाफाश...
मामले में पुलिस ने किया दो आरोपियों को गिरफ्तार...
शहर में ऑटो चलाकर सूने घरों की करते थे रेकी...
आरोपियों का एक अन्य आरोपी मुन्ना कबाडी फरार...
1.1 किलो चांदी के आभूषण, करीब 1 लाख का चोरी का सामान बरामद...
पिपलानी थाना पुलिस की कार्यवाही...
3 मार्च को नर्मदा परिक्रमा को गए परिवार के घर में दिया वारदात को अंजाम...
भोपाल
ऑनलाइन जॉब टास्क कंप्लीट करने पर प्रॉफिट का झांसा देकर ठगी का मामला...
ठगी करने वाले गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार...
साइबर क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़े आरोपी...
आरोपियों को अहमदाबाद, श्रीडूंगरगढ़, बीकानेर से गिरफ्तार किया...
ऑनलाइन टास्क जॉब देने के लिए टेलीग्राम पर बनाते हैं ग्रुप...
ऑनलाइन फ्लाईट की टिकट बुक कर रेटिंग देने पर रुपए कमाने का देते थे लालच...
आरोपी फेक वेबसाइट पर करवाते हैं रजिस्ट्रेशन...
कम रुपए डिपाजिट करवा कर अधिक रुपए कमाने का भी प्रलोभन...
अधिक राशि निकालने पर स्कोर कम होना बताकर रोका जाता था विड्रोल...
आरोपियों ने रुपए लेकर साइबर ठाकुर को बेचे गए खाते...
आरोपियों ने 5,94,795 रुपए की धोखाधड़ी की थी...
भोपाल
दिनदहाड़े चोरी करने वाले आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े...
सुने घरों को निशाना बनाते थे शातिर चोर...
पुलिस ने किया 72 और 24 घंटे में नकबजनी की दो घटना का खुलासा...
रैकी कर ताला तोड़कर घर से सोने चांदी के आभूषण करते थे चोरी...
चोरों के पास से औजार, स्कूटी, एलईडी टीवी, नकदी और मोबाइल जब्त...
पुलिस ने आरोपियों की तलाश में छाने 800 CCTV...
अयोध्या नगर और रातीबड़ में दो घटनाओं दिया था वारदात को अंजाम...
आरोपियों पर नकबजनी,शराब बेचना, पत्थरबाजी, मारपीट और जान से मारने की धमकी जैसे मामले दर्ज...
रातीबड़ थाना पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार...
भिवंडी, महाराष्ट्र: मुर्शिदाबाद हिंसा पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। सनातन कहता है कि सभी को मिलजुल कर रहना चाहिए और एक दूसरे के धर्म का सम्मान करना चाहिए। पश्चिम बंगाल में जो हो रहा है, वह बहुत दुखद है। सरकार को स्थिति को नियंत्रण में लाना चाहिए। अन्यथा, लोग लोकतांत्रिक तरीके से इसका जवाब देंगे।"
#WATCH | Bhiwandi, Maharashtra: On Murshidabad violence, BJP MP Manoj Tiwari says, "It is very unfortunate. Sanatan says everyone should live together in harmony and respect each other's religion. What is happening in West Bengal is very painful. The government should bring the… pic.twitter.com/hkw3XaPyXH
— ANI (@ANI) April 14, 2025
दिल्ली: भाजपा विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने डॉ. बी.आर. अंबेडकर की 135वीं जयंती पर कहा, "ऐसा व्यक्तित्व जिन्होंने संविधान का निर्माण किया, जिन्होंने संविधान में सभी को एक सूत्र में बांधा। ऐसे महापुरुष की आज जयंती है... बाबा साहब से बहुत कुछ सीखने को मिलता है...भाजपा ने संविधान के साथ-साथ उनके मान-सम्मान के लिए भी काम किया..."
सैलुद नहर में डूबने के बाद मंगलवार दोपहर से लापता हैं दो युवक
पाटन के सैलूद नहर में हाथ पैर धोने उतरे थे युवक
38 वर्षीय नंदकिशोर ध्रुव और 40 वर्षीय प्रहलाद वर्मा मंगलवार से हैं लापता
परिजन कल से नहर के किनारे बैठे हैं परेशान
परिजनों का आरोप गंभीरता से नहीं की जा रही युवकों की तलाश
दोनों युवक में मंत्रालय में हैं पदस्थ
हरिद्वार: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नवनिर्मित माता कृष्ण उद्यान के उद्घाटन कार्यक्रम में कहा, "प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश में विकास के साथ-साथ सांस्कृतिक पुनर्जागरण का कार्य भी तेजी से हो रहा है। चाहे वह आज वाराणसी में भव्य और दिव्य काशी कॉरिडोर का निर्माण हो, उज्जैन में महाकाल लोक कॉरिडोर का निर्माण हो या अयोध्या में भव्य और दिव्य मंदिर का निर्माण हो या प्रयागराज में विश्व स्तरीय महाकुंभ का आयोजन हो। यह प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों का ही परिणाम है कि भारत विश्व के अग्रणी सांस्कृतिक केंद्र के रूप में पुनः स्थापित हो रहा है..."
#WATCH | हरिद्वार: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नवनिर्मित माता कृष्ण उद्यान के उद्घाटन कार्यक्रम में कहा, "प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश में विकास के साथ-साथ सांस्कृतिक पुनर्जागरण का कार्य भी तेजी से हो रहा है। चाहे वह आज वाराणसी में भव्य और दिव्य काशी… pic.twitter.com/62cfu432o9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 14, 2025
देवास-
विधायक पुत्र की गुंडागर्दी का मामला
देवास पुलिस ने दो प्रकरण किए दर्ज
मामले में जीतू रघुवंशी को बनाया आरोपी
विधायक के बेटे का दोस्त है जीतू रघुवंशी
पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार 7 वाहनों को किया ट्रेस, 3 वाहन जब्त
वाहन मालिकों से चालकों की जानकारी निकाली जा रही
सैलुद नहर में डूबने के बाद मंगलवार दोपहर से लापता हैं दो युवक
पाटन के सैलूद नहर में हाथ पैर धोने उतरे थे युवक
38 वर्षीय नंदकिशोर ध्रुव और 40 वर्षीय प्रहलाद वर्मा मंगलवार से हैं लापता
परिजन कल से नहर के किनारे बैठे हैं परेशान
परिजनों का आरोप गंभीरता से नहीं की जा रही युवकों की तलाश
दोनों युवक में मंत्रालय में हैं पदस्थ
देवास
विधायक पुत्र की गुंडागर्दी का मामला
देवास पुलिस ने दो प्रकरण किए दर्ज
मामले में जीतू रघुवंशी को बनाया आरोपी
विधायक के बेटे का दोस्त है जीतू रघुवंशी
पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार 7 वाहनों को किया ट्रेस, 3 वाहन जब्त
वाहन मालिकों से चालकों की जानकारी निकाली जा रही
खंडवा
बीजेपी सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल का बयान
कांग्रेस ने बाबा साहब के साथ अन्याय किया
बाबा साहब ने देश को संविधान दिया
कांग्रेस ने संविधान को अपने हितों के लिए बदला
हमने बाबा साहब की मंशा अनुरूप संशोधन किए
रायपुर ब्रेकिंग
कांग्रेस ने न्याय पदयात्रा के लिए जिला प्रभारियों की नियुक्ति की
रायपुर ,दुर्ग, राजनांदगांव और महासमुंद जिले के प्रभारी की नियुक्त किए गए
18 अप्रैल को दुर्ग के पटेल चौक से निकलेगी न्याय पदयात्रा
21 अप्रैल को रायपुर के राजीव गांधी चौक पर समापन होगा न्याय पदयात्रा का ,
उसी दिन मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेगी कांग्रेस ,
दुर्ग में मासूम के साथ दुराचार के बाद हत्या के विरोध में कांग्रेस निकल रही है न्याय पदयात्रा
रायपुर...
गुलमोहर पार्क PMY कॉलोनी में बच्चे की मौत के बाद जागा निगम प्रशासन....
सेप्टिक टैंक के लिए खोदे गए गड्ढे को घेरकर बनाया गया प्रतिबंधित क्षेत्र....
जोन 7 के कमिश्नर ने बिजली के खुले तार को व्यवस्थित करने, बाउंड्री वॉल को 7 दिन में बनाने, ले-आउट के मुताबिक आवागमन की सुविधा देने समेत घटना के दोषी अफसरों के खिलाफ 7 दिनों के भीतर जांच समिति से जांच प्रतिवेदन देने के निर्देश देने का स्थानीय रहवासियों को दिया लिखित आश्वाशन....
जबलपुर
हिन्दू धर्मगुरु को सिर तन से जुदा करने की धमकी मामला
पुलिस की सायबर सैल ने शुरू की जांच
धमकी देने वाले सभी आरोपियों के IP एड्रेस की हो रही जांच
जान से मारने की धमकी देने वाले सभी आरोपियों की होगी गिरफ्तारी
जगतगुरु स्वामी राघवदेवाचार्य को इंस्टाग्राम पोस्ट में दी गईं हैं धमकियां।
देवास
पुजारी मठ मंदिर संगठन के संघ अध्यक्ष महंत तरुण दास बोले
CM डॉ मोहन यादव से की मांग
मंदिर ऑन के लिए भी कानून बनाने की मांग
जिस तरह अन्य संस्थाओं के लिए कानून है
वैसे मंदिरों के लिए भी कानून हो
पुजारी के संरक्षण पर विचार होना चाहिए
भी सनातनी विधायक है और पुजारी के मान सम्मान का ध्यान रखेंगे
पुजारियों के लिए तो इश्वर ही सबसे बड़ा होता है
जबलपुर-
मप्र के चीफ जस्टिस ने की आचार्य समय सागर महाराज से मुलाकात
मुख्य न्यायाधीश सुरेश कुमार कैत ने विद्यासागर भवन पहुंचकर की मुलाकात
चीफ जस्टिस ने आचार्य श्री समय सागर महाराज से लिया आशीर्वाद
मुख्य न्यायाधीश और आचार्यश्री के बीच करीब 1 घंटे हुई बातचीत
मुख्य न्यायाधीश और आचार्य श्री के बीच समाज सुधार के संबंध में हुई चर्चा
जबलपुर
माढ़ोताल में अंधे क़त्ल में खुलासा
नाबालिग बेटे ने की थी पिता की हत्या
2 दोस्तों के साथ मिलकर की थी पिता की हत्या
शराबी पिता द्वारा माँ से मारपीट करने से परेशान था बेटा
गला दबाकर हत्या कर खाली प्लॉट में फेंक दिया था शव
नाबालिग की माँ ने की थी पति की गुमशुदगी की शिकायत
माढ़ोताल थाना पुलिस ने आरोपी बेटे सहित 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
इंदौर
सनातन की राह पर घर वापसी की तलाश में जुटे बीजेपी से निष्कासित पार्षद जीतू यादव
कुलकर्णी नगर में दरगाह के पास अतिक्रमण होने की शिकायत पर पहुंचे थे क्षेत्रीय पार्षद जीतू यादव
मौजूद लोगों से कहा इस क्षेत्र को भी खजराना आजाद नगर बना दो
खुद तो धर्म बदलकर मुसलमान बन गए पूरे मोहल्ले को बना दो
सुध हिंदी में समझा रहा हूं शर्म आना चाहिए हिन्दू होकर मुसलमान बन गए
तुम्हे क्या लगा मैं चला गया हूं बंद करो तुम्हारी दुकान दारी
छोटी सी दरगाह थी कब्जा करके मस्जिद बना दी पूरी जमीन पर कब्जा करोगे क्या
नगर निगम कर्मचारियों पर लगाया पैसे लेकर काम करने का आरोप
भाजपा से निष्कासित पार्षद जीतू यादव का अल्टीमेटम नहीं होगी कब्बाली और भंडारा
पार्षद कमलेश कालरा के बेटे को नंगा करने करने के आरोप में बीजेपी ने पार्टी से 6 साल के लिए किया था निष्कासित
जीतू यादव उर्फ जाटव हिन्दू वादी नेता की छवि बनाने में जुटे
जीतू यादव ने सोशल मीडिया पर खुद करवाया वीडियो वायरल
देवास
माता टेकरी मंदिर के पुजारी के साथ अभद्रता मामला
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा पहुंचे माता टेकरी मंदिर
पुजारी और पुजारी पिता के पैर पखारकर माता से मांगी माफी
बीजेपी नेताओं को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना
कलेक्टर और SP का तबादला हो: सज्जन सिंह
रायपुर
पंचायतों की डिजिटलीकरण के क्षेत्र में एक बड़ा कदम
BJP सरकार ने मोदी की एक और गारंटी लागू की
अटल पंचायत डिजिटल सेवा की शुरुआत हुई
1,440 पंचायत और CSC के बीच हुआ MOU
आगामी दिनों में सभी पंचायतों से होगा MOU
CM विष्णु देव साय, मंत्री विजय शर्मा के समक्ष हुआ MOU
पंचायतों में जन्म-मृत्यु, जाति जैसे प्रमाण पत्र मिलेंगे
महतारी वंदन योजना की राशि भी CSC से मिलेगी
धान की राशि भी CSC से देने की तैयारी
अयोध्या
राम मंदिर के मुख्य शिखर के कलश की स्थापना संपन्न हुई
वैदिक ब्राह्मण के मौजूदगी में शास्त्रों विधि से संपन्न हुआ कलश स्थापना पूजन
राम मंदिर के मुख्य शिखर कलश की स्थापना पूरा हुआ
आज सुबह 9.15 कलश पूजन विधि द्वारा आरंभ हुआ, 10 .15 मिनट पर शिखर कलश को स्थापित किया गया है
अब मुख्य शिखर पर ध्वजादंड स्थापना का कार्य होगा आरंभ
इंदौर :
इंदौर क्राइम ब्रांच ने नकली नोट चलाने वाले एक गिरोह के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार
गिरोह के प्रमुख आरोपियों की तलाश में गुजरात में पुलिस की टीम मार रही छापे
आरोपियों के पास से 500 के नकली नोट हुए हैं जप्त
मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने पकड़ा दोनों आरोपियों को
गुजरात के आरोपी से पुलिस को नकली नोट की बड़ी खेप मिलने की लग रही संभावना
क्राइम ब्रांच पुलिस जल्द करेगी मामले का बड़ा खुलासा
CM को पत्र लिखने पर BJP सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा
रायपुर तेजी से विकसित होने वाला शहर है
इसके अनुरूप सुरक्षा व बेहतर ट्रैफिक की जरूरत
राजधानी में अपराधियों में भय भी नहीं हो रहा है
लोकतंत्र में कमियों को इंगित करना BJP की परंपरा है
मुख्यमंत्री जी कामों में बहुत व्यस्त रहते हैं
इसलिए हम पत्र लिख बेहतर व्यवस्था चाह रहे हैं: बृजमोहन
रायपुर....
रायपुर के दोदेखुर्द इलाके में स्थित घर में लगी आग...
आग में जलने से बुजुर्ग धनराज साहू गंभीर घायल...
70 से 80% जलने से हालत गंभीर...
गंभीर हालत में मेकाहारा में किया गया भर्ती...
जलती बीड़ी छोड़कर सो जाने से आग लगने की आशंका...
दमकल की एक वाहन मौके पर...
आग लगने से घर पूरी तरह जलकर हुआ स्वाहा...
विसभा थाना इलाके का मामला...
गुना में धार्मिक जुलूस पर पथराव का मामला
कांग्रेस ने खड़े किए पुलिस की भूमिका पर सवाल...
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता अब्बास हफ़ीज़ बोले पुलिस ने एकतरफा एक्शन लिया...
SP का वीडियो किया जारी,जिसमें SP ने ये कबूला की जुलूस गलत रुट पर निकला,CCTV में पत्थरबाजी नहीं दिखी...
जिस रुट पर जुलूस निकला उसकी अनुमति नहीं ली गयी,मस्जिद के सामने जानबूझकर नारे लगाए गए - SP गुना...
कांग्रेस की मांग - दोनों पक्षों पर कार्रवाई होनी चाहिए...
पक्षपात कौन कर रहा है,SP का पहला बयान सही है या बाद की कार्रवाई सही है...जवाब मिलना चाहिए...
रायपुर ब्रेकिंग
सेप्टिक टैंक के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरने से बच्चे की मौत का मामला
मृतक के परिजन के साथ धरने पर बैठे पूर्व विधायक विकास उपाध्याय
राम नगर मेन रोड पर चक्का जाम किया
सरकार और निगम प्रशासन की घोर लापरवाही - विकास
घटना की निष्पक्ष जांच हो , दोषियों पर करवाई हो
सरकार उचित मुआवजा दे
हरियाणा- हिसार में PM मोदी का संबोधन
कांग्रेस ने बाबा साहब का अपमान किया:PM
कांग्रेस ने बाबा साहब के विचारों को खत्म किया
कांग्रेस संविधान की भक्षक बन गई :PM
कांग्रेस ने SC,ST,OBC को सेकंड क्लास सिटीजन बनाया
कांग्रेस ने देश में वोट बैंक का वायरस फैलाया:PM
कांग्रेस ने संविधान को सत्ता हासिल करने का हथियार बनाया
लोरमी-
7 साल की बच्ची का अपहरण मामला
पुलिस ने एक संदेही को लिया हिरासत में
झाड़ फूंक करने वाले गांव के बैगा को लिया हिरासत में
अभी तक नहीं मिल पाया है कोई भी सुराग
शुक्रवार की रात बच्ची का हुआ था अपहरण
लोरमी थाना क्षेत्र के कोसाबाड़ी गांव का मामला
इंदौर : मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव इंदौर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर में महू के लिए रवाना
कुछ ही देर में मुख्यमंत्री पहुंचेंगे कार्यक्रम स्थल पर
बाबा साहब आंबेडकर स्मारक पर आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल
बिलासपुर- दुकान में लगी आग
शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
लाखों रुपए का सामान जलकर खाक
फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी
सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की घटना
ग्वालियर
नीमच में फर्जी एनकाउंटर मामला,
16 साल पुराने मामले में सीबीआई को झांसी रोड़ थाना पुलिस की तलाश,
टीआई मंगल सिंह पपोला छुट्टी लेकर गायब,
साल 2009 में नीमच पुलिस ने नशे के तस्कर बंशी गुर्जर को एनकाउंटर में मारने का दावा किया था,
साल 2012 में बंशी जिंदा पकड़ा गया था,
स एनकाउंटर के बाद पपोला को प्रमोशन भी मिला था,
साल 2014 में जांच सीबीआई को सौपीं गयी थी।
BJP आज प्रदेशभर में मनाएगी अम्बेडकर जयंती
BJP प्रदेश और जिला कार्यालय में कई कार्यक्रम होंगे
BJP नेता अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे
BJP नेता संविधान की प्रस्तावना को पढ़ेंगे
BJP नेता मेकाहारा में मरीजों को फल वितरण करेंगे
दिल्ली-
बाबा साहेब अंबेडकर की 134 वीं जयंती आज
संसद भवन के प्रेरणास्थल पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रेरणास्थल में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी मौजद
बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती पर PM मोदी ने किया वीडियो पोस्ट
बाबा साहेब की जयंती पर कोटी-कोटी नमन:PM
बाबा साहेब के सिद्धांत एवं आदर्श आत्मनिर्भर भारत को गति देने वाला
विकसित भारत के निर्माण को मजबूती और गति देने वाले:PM