Train Cancelled List : रेलवे का बड़ा फैसला.. कल से अगले कुछ दिनों तक रद्द हो रहीं हैं इस रुट्स की ट्रेने, यहाँ जाने स्टेटस एवं पूरी जानकारी

Big decision of the railways, trains on these routes are being cancelled from tomorrow till the next few days, know the status

  •  
  • Publish Date - August 18, 2025 / 01:03 PM IST,
    Updated On - August 18, 2025 / 01:03 PM IST

Cancelled trains ki list

Train Cancelled List : यात्री ट्रेन में सफर करना कई कारणों से पसंद करते हैं। ट्रेन यात्रा में, यात्रियों को आरामदायक माहौल मिलता है, जहाँ वे आराम से बैठ सकते हैं, घूम सकते हैं, और प्राकृतिक दृश्यों का आनंद ले सकते हैं। ट्रेन का सफर काफी आरामदायक और सुविधा भरा होता है, यही कारण है कि देश में ज्यादा लोग सफर करने के लिए ट्रेन को प्राथमिकता देते हैं। अगर आप ट्रेन से सफर का प्लान बना रहे हैं तो सावधान रहें क्योंकि रेलवे ने अगले कुछ दिनों में कई ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला किया है, सफर से पहले इन ट्रेनों का स्टेटस ज़रूर चेक कर लें।

Train Cancelled List
रोजाना देश में हजारों की संख्या में ट्रेनें चलाई जाती हैं जिनमें कई करोड़ यात्री सफर करते हैं। लेकिन कई बार ट्रेन से सफर करने के चक्कर में लोगों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ जाता है।

Train Cancelled List

रेलवे को कई कारणों के चलते ट्रेन कैंसिल करनी पड़ती है। अगस्त और सितंबर के महीने में भी कुछ ऐसा ही हुआ है। कल यानी 18 अगस्त से लेकर 8 सितंबर तक रेलवे ने कई ट्रेनों को किया है कैंसिल। सफर पर जाने का है कोई प्लान तो पहले चेक कर ले इन ट्रेनों की जानकारी।

Train Cancelled List

  • ट्रेन नंबर 18175/18176 हटिया – झारसुगुड़ा – हटिया मेमू एक्सप्रेस, 18 अगस्त 2025 से 10 सितंबर 2025 तक कैंसिल रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 17007 चर्लपल्ली – दरभंगा एक्सप्रेस (वाया – रांची), 26 अगस्त 2025 और 9 सितंबर 2025 को कैंसिल रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 17008 दरभंगा – चर्लपल्ली एक्सप्रेस (वाया – रांची), 29 अगस्त 2025 और 12 सितंबर 2025 को कैंसिल रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 18523 विशाखपट्टणम – बनारस एक्सप्रेस (वाया – रांची), 27 अगस्त 2025, 31 अगस्त 2025, 7 सितंबर 2025 और 10 सितंबर 2025 को कैंसिल रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 18524 बनारस – विशाखपट्टणम एक्सप्रेस (वाया – रांची), 28 अगस्त 2025, 1 सितंबर 2025, 8 सितंबर 2025 और 11 सितंबर 2025 को कैंसिल रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 17005 हैदराबाद – रक्सौल एक्सप्रेस (वाया – रांची), 28 अगस्त 2025 को कैंसिल रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 17006 रक्सौल – हैदराबाद एक्सप्रेस (वाया – रांची), 31 अगस्त 2025 को कैंसिल रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 07051 चर्लपल्ली – रक्सौल स्पेशल (वाया – रांची), 30 अगस्त 2025 को कैंसिल रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 07052 रक्सौल – चर्लपल्ली स्पेशल (वाया – रांची), 2 सितंबर 2025 को कैंसिल रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 07005 चर्लपल्ली – रक्सौल स्पेशल (वाया – रांची), 1 सितंबर 2025 को कैंसिल रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 07006 रक्सौल – चर्लपल्ली स्पेशल (वाया – रांची), 4 सितंबर 2025 को कैंसिल रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 18310 जम्मू तवी – सम्बलपुर एक्सप्रेस (वाया – रांची), 7 सितंबर 2025 को कैंसिल रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 18309 सम्बलपुर – जम्मू तवी एक्सप्रेस (वाया – रांची), 9 सितंबर 2025 को कैंसिल रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 13425 मालदा टाउन – सूरत एक्सप्रेस (वाया – रांची), 6 सितंबर 2025 को कैंसिल रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 13426 सूरत – मालदा टाउन एक्सप्रेस (वाया – रांची), 8 सितंबर 2025 को कैंसिल रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 15028 गोरखपुर – संबलपुर एक्सप्रेस, 8 सितंबर 2025 को कैंसिल रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 15027 संबलपुर – गोरखपुर एक्सप्रेस, 9 सितंबर 2025 को कैंसिल रहेगी।

Train Cancelled List

इन ट्रेनों को किया गया आधे रास्ते कैंसिल

  • ट्रेन नंबर 15028 गोरखपुर – संबलपुर एक्सप्रेस, 23 अगस्त 2025, 25 अगस्त 2025, 27 अगस्त 2025, 29 अगस्त 2025 और 31 अगस्त 2025 को हटिया स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा। यह ट्रेन का हटिया से संबलपुर के बीच शॉर्ट टर्मिनेट रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 15027 संबलपुर – गोरखपुर एक्सप्रेस, 24 अगस्त 2025, 26 अगस्त 2025, 28 अगस्त 2025, 30 अगस्त 2025 और 1 सितंबर 2025 को हटिया स्टेशन से शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा। यह ट्रेन का संबलपुर से हटिया के बीच शॉर्ट टर्मिनेट रहेगी।

———

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp