Dhar Road Accident News/ Image Credit: IBC24 File Photo
सूरजपुर: surajpur news, सूरजपुर के मोहरा एनीकेट में 2 नाबालिगों के डूबने की खबर है। बताया जा रहा है कि ये दोस्तों के साथ एनीकेट नहाने गए थे, जहां नहाते समय ये डूब गए हैं, दोनों नाबालिगों की तलाश जारी है। घटना की जानकारी मिलने के बाद कोतवाली पुलिस और DDRF की टीम मौके पर पहुंची है और नाबालिगों की तलाश कर रही है।
read more: इलेक्ट्रिक वाहन की संख्या के मामले में उत्तर प्रदेश शीर्ष पर, दिल्ली, महाराष्ट्र को पीछे छोड़ा
मिली जानकारी के अनुसार इस डैम में पहले भी कई मौतें हो चुकी हैं। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के नयनपुर स्थित डेम की है। दोनों बच्चे सूरजपुर के वार्ड क्रमांक 12 भट्ठापारा के थे। वे अपने दोस्तों के साथ डैम में नहाने आए थे और हादसे का शिकार हो गए। बच्चों की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और शवों का रेस्क्यू करने में जुटी हुई है।