Zubeen Garg: हादसा या साजिश? जुबीन गर्ग की मौत पर उठे गंभीर सवाल, सोशल मीडिया पर फूटा फैंस का गुस्सा…

सिंगापुर में समुद्र की लहरों के बीच ज़ुबिन गर्ग की मौत ने न सिर्फ असम, बल्कि पूरे देश को झकझोर दिया है। एक ओर उनकी पत्नी इसे अचानक दौरे से हुई मौत बताती हैं, वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर उठ रहे सवाल इस घटना को एक गहरी साज़िश करार दे रहे हैं। क्या सच में यह सिर्फ एक हादसा था या फिर इस मौत के पीछे कोई दबा हुआ सच छिपा है?

  •  
  • Publish Date - September 23, 2025 / 05:37 PM IST,
    Updated On - September 23, 2025 / 05:40 PM IST

Image Source: /Screengrab/Newsxlive

HIGHLIGHTS
  • ज़ुबीन गर्ग की मौत में साजिश की आशंका।
  • गुवाहाटी में किया गया आज गायक ज़ुबीन गर्ग का अंतिम संस्कार।
  • सोशल मीडिया यूज़र्स और फेमस असमिया कलाकारों ने इस घटना को "साज़िश" बताया है।

Zubeen Garg: सिंगापुर में हुए भारतीय सिंगर ज़ुबिन गर्ग की मौत को लेकर एक ओर जहां भारत में शोक की लहर है तो दूसरी ओर उनकी मौत को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स उनकी मौत को लेकर कई सवाल कर रहे हैं और प्रशासन से वहां उनके कार्यक्रम के आयोजकों को भारत लाने की मांग की कर रहे हैं। दरअसल, 19 सितंबर को जुबीन अपने 7-8 दोस्तों के साथ सिंगापुर में एक यॉट से किसी द्वीप पर गए थे। इसी दौरान स्कूबा डाइविंग के वक्त उनकी मौत हो गई है। सोशल मीडिया पर उठते सवालों और सिंगापुर प्रशासन के दावों की बीच आखिर ज़ुबिन गर्ग की मौत असली वजह क्या है..? समझते हैं इस खबर के जरिए..
सोशल मीडिया पर कई तरह के साज़िश फैल रहे हैं, जिनमें गर्ग से जुड़े लोगों को उनकी मौत के लिए ज़िम्मेदार ठहराया जा रहा है। राज्य के लोकप्रिय कंटेंट क्रिएटर्स, जैसे कि अभिनेता हरपाल सैकिया, नीलाक्षी शर्मा और गायक नीलोत्पल बोराह ने संभावित दोषियों को लेकर अपने विचार साझा किए हैं। “श्यामकानु महंता को असम वापस लाकर न्याय के कटघरे में लाना चाहिए। मैं असम सरकार से मांग करता हूँ कि ये काम करे, या फिर उन्हें असम की जनता को सौंप दे। वो एक ऐसा व्यक्ति है जिसने ज़ूबीन दा का वर्षों तक शोषण किया और अब उसकी हत्या कर दी,” बोराह ने एक इंस्टाग्राम रील में शो के ऑर्गनाइजर को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा। ये वीडियो 12,000 से अधिक लोगों द्वारा रीपोस्ट किया जा चुका है।

जुबीन गर्ग का आज अंतिम संस्कार

उनके कई फैंस का कहना था कि “नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल के आयोजकों को उनकी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए। उनकी बीमारी के बारे में जानते हुए भी ये घोर लापरवाही और गैर-जिम्मेदारी है। आयोजकों ने इसे गंभीरता से क्यों नहीं लिया?” सैकिया ने कहा। हालांकि आज सिंगर जुबीन गर्ग का गुवाहाटी में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान श्मशान में उनके गाने बजते रहे। अंतिम संस्कार में परिजन, रिश्तेदार और नजदीकी लोग मौजूद रहे। जुबीन के अंतिम संस्कार के समय उनकी पत्नी गरिमा भावुक होकर रो पड़ीं।

मौत अचानक दौरा पड़ने से हुई

पहले ये अटकलें लगाई जा रही थीं कि सिंगर की मौत स्कूबा डाइविंग के दौरान हुए किसी हादसे में हुई है। हालांकि, बाद में सिंगर की पत्नी ने स्पष्ट किया कि मौत स्कूबा डाइविंग के कारण नहीं, बल्कि अचानक दौरा पड़ने से हुई थी। टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में जुबीन की पत्नी गरिमा ने बताया कि 19 सितंबर को जुबीन अपने 7-8 दोस्तों के साथ सिंगापुर में एक यॉट से किसी द्वीप पर गए थे। उस वक्त उनके साथ ड्रमर शेखर और सिद्धार्थ भी मौजूद थे। जब सभी लोग यॉट से समुद्र में तैरने उतरे, तब जुबीन ने बाकी साथियों की तरह लाइफ जैकेट नहीं पहनी थी। तभी अचानक उन्हें दौरा पड़ा। चूंकि उन्होंने लाइफ जैकेट नहीं पहनी थी, इसलिए उन्हें बचाया नहीं जा सका

 

जुबीन गर्ग की मौत कैसे हुई?क्या यह सिर्फ एक हादसा था या इसमें साज़िश की आशंका है? सोशल मीडिया और असम के कई कलाकारों ने इस मौत को संदिग्ध बताया है। कुछ लोगों का कहना है कि इसके पीछे शोषण और लापरवाही जैसे गहरे कारण हो सकते हैं। 3. जुबीन गर्ग का अंतिम संस्कार कब और कहाँ हुआ? उनका अंतिम संस्कार 23 सितंबर को गुवाहाटी में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया।

जुबीन गर्ग की पत्नी के अनुसार, उनकी मौत स्कूबा डाइविंग के दौरान नहीं बल्कि समुद्र में तैरते समय अचानक दौरा (seizure) पड़ने से हुई।

क्या यह सिर्फ एक हादसा था या इसमें साज़िश की आशंका है?

सोशल मीडिया और असम के कई कलाकारों ने इस मौत को संदिग्ध बताया है। कुछ लोगों का कहना है कि इसके पीछे शोषण और लापरवाही जैसे गहरे कारण हो सकते हैं।

जुबीन गर्ग का अंतिम संस्कार कब और कहाँ हुआ?

उनका अंतिम संस्कार 23 सितंबर को गुवाहाटी में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया।