Trains Cancelled List: रेलवे ने अचानक कई ट्रेनों को किया रद्द, 24 जून तक प्रभावित रहेंगी ये गाड़ियां, स्टेशन जानें से पहले यहां देख लें सूची

रेलवे ने अचानक कई ट्रेनों को किया रद्द, 24 जून तक प्रभावित रहेंगी ये गाड़ियां, Trains Cancelled List: Railways suddenly cancelled many trains

  •  
  • Publish Date - June 15, 2025 / 09:11 AM IST,
    Updated On - June 15, 2025 / 01:13 PM IST

Tatkal Ticket Booking Rules 2025/ Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • 16 जून से 24 जून 2025 तक कई ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द किया गया है।
  • कुछ लंबी दूरी की ट्रेनों को दूसरे मार्गों से डायवर्ट किया गया है।
  • टाटानगर, खड़गपुर, झारग्राम, आद्रा और मिदनापुर जैसे स्टेशन इस बदलाव से ज्यादा प्रभावित हैं।

नई दिल्लीः Trains Cancelled List: गर्मियों की छुट्टियां खत्म में अब महज कुछ ही दिन शेष है। ऐसे में कई लोग इस बचे हुई छुट्टियों में ट्रेन से लंबी दूरी की यात्रा की योजना बना रहे हैं तो वहीं कई लोग जो छुट्टियां मनाने के लिए गए हुए हैं वो अब लौटने की तैयारी कर रहे हैं। अगर आपने भी जून के महीने में रेलवे से सफर करने वाले हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। दरअसल भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है तो कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है। ऐसे में अगर आपको ट्रेनों की ताजा स्थिति की जानकारी नहीं तो परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

Read More : Dead Man Alive: अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे परिजन, अचानक अर्थी से उठ खड़ा हुआ शख्स, जानिए क्या है पूरा मामला 

Trains Cancelled List: मिली जानकारी के अनुसार रेलवे की ओर से कई रूट्स पर मेंटेनेंस और अपग्रेडेशन वर्क किया जा रहा है, जिसका असर ट्रेनों की नियमित आवाजाही पर पड़ा है। रेलवे के इस कदम से हजारों यात्री प्रभावित हो रहे हैं।अगर आपके ट्रेन का रूट झारखंड से होकर गुजरता है तो यहां भी कई ट्रेनों को रद्द किया गया है। तो चलिए जानते हैं कि आखिर कौन-कौन से ट्रेनों को रद्द किया गया है।

Read More : Helicopter crashes near Kedarnath: केदारनाथ के पास फिर हेलीकॉप्टर क्रैश.. सवार पांच लोगों की दर्दनाक मौत,शुरू हुआ राहत-बचाव का काम

यहां देखें पूरी सूची

  • ट्रेन नंबर 58027 खड़गपुर-टाटानगर पैसेंजर 19 जून से 23 जून क कैंसिल रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 58028 टाटानगर-खड़गपुर पैसेंजर 20 जून से 24 जून क कैंसिल रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 68023/68024 झारग्राम-पुरुलिया-झारग्राम मेमू 16 जून से 24 जून क कैंसिल रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 68123/68124 खड़गपुर-टाटानगर-खड़गपुर मेमू 20.06.2025 से 24.06.2025 तक कैंसिल रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 68011 खड़गपुर-टाटानगर मेमू 16.06.2025 से 24.06.2025 तक कैंसिल रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 68014 टाटानगर-खड़गपुर मेमू 16.06.2025 से 24.06.2025 तक नहीं चलेगी।
  • ट्रेन नंबर 12021/12022 हावड़ा-बारबिल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस 20.06.2025, 21.06.2025, 23.06.2025 और 24.06.2025 को कैंसिल रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 18019/18020 झारग्राम-धनबाद-झारग्राम एक्सप्रेस 22-24 जून तक रद्द रहेगी।

इन ट्रेनों के रूट हुए चेंज

  • ट्रेन नंबर 15630 सिलघाट टाउन-ताम्बरम एक्सप्रेस 20 जून तक वाया जॉयचंदी पहाड़-आद्रा-मिदनापुर-हिजली रूट डायवर्ट किया गया।
  • ट्रेन नंबर 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस वाया सिनी-कांड्रा-चांडिल-आद्रा-मिदनापुर-खड़गपुर 20.06.2025 और 23.06.2025 का रूट डायवर्ट किया गया।
  • ट्रेन नंबर 22892 रांची-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस वाया कोटशिला-राजबेरा-जमुनियाटांड-आद्रा-मिदनापुर-खड़गपुर 21.06.2025 तक रूट डायवर्ट किया गया।
  • ट्रेन नंबर 15930 न्यू तिनसुकिया-ताम्बरम एक्सप्रेस वाया जॉयचंदी पहाड़-आद्रा-मिदनापुर-हिजली 23.06.2025 तक डायवर्ट किया गया।

मैं कैसे जानूं कि मेरी ट्रेन रद्द है या नहीं?

आप Indian Railways की NTES वेबसाइट या IRCTC ऐप पर ट्रेन नंबर डालकर ट्रेन की लाइव स्थिति देख सकते हैं।

इन ट्रेनों को क्यों रद्द किया गया है?

ट्रैक मेंटेनेंस और इंफ्रास्ट्रक्चर अपग्रेडेशन के कारण ये ट्रेनें अस्थायी रूप से रद्द की गई हैं।

क्या रद्द की गई ट्रेन की टिकट का रिफंड मिलेगा?

हां, यदि ट्रेन कैंसिल होती है तो IRCTC स्वचालित रूप से रिफंड जारी करता है (ऑनलाइन बुकिंग पर)। काउंटर टिकट वाले यात्रियों को टिकट लेकर स्टेशन जाना होगा।

डायवर्ट ट्रेन में मेरा आरक्षण बना रहेगा क्या?

हां, डायवर्टेड ट्रेन में आपका आरक्षण मान्य रहेगा, लेकिन स्टेशन परिवर्तन की जानकारी यात्रियों को ध्यानपूर्वक लेनी होगी।

क्या ये बदलाव केवल झारखंड रूट पर हैं?

ज्यादातर ट्रेनों का संचालन झारखंड और पश्चिम बंगाल रूट से जुड़ा है, लेकिन अन्य क्षेत्रों पर भी असर हो सकता है।