SRH vs MI Match: पहलगाम हमले से आईपीएल में भी शोक की लहर, काली पट्टी पहनकर मैदान में उतरे खिलाड़ी, मैच से पहले रखा एक मिनट का मौन

SRH vs MI Match: पहलगाम हमले से आईपीएल में भी शोक की लहर, काली पट्टी पहनकर मैदान में उतरे खिलाड़ी, मैच से पहले रखा एक मिनट का मौन

  •  
  • Publish Date - April 23, 2025 / 08:15 PM IST,
    Updated On - April 23, 2025 / 08:15 PM IST

MI vs LSG IPL 2025 | Photo Credit: IPL X Handle

HIGHLIGHTS
  • IPL मैच से पहले शहीदों को श्रद्धांजलि, एक मिनट का मौन रखा गया
  • खिलाड़ियों और अंपायरों ने काली पट्टी पहनकर जताया दुख
  • पहलगाम हमले के बाद खेल जगत भी राष्ट्रीय शोक में शामिल

नई दिल्ली: SRH vs MI Match पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को गमगीन कर दिया है। इस आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत हो चुकी है। जिसके बाद पूरे जम्मूकश्मीर में सन्नाटा पसर गया है। पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश को माहौल बना हुआ है। नेताओं से लेकर खेल और फिल्म जगत तक इससे अछूता नहीं है। इसी बीच आज IPL मैच में खिलाड़ी काली पट्टी बांध कर मैदान पर उतरे हैं। लेकिन इससे पहले हैदराबाद और मुंबई के खिलाड़ियों ने पहलगाम हमले के मृतकों को श्रद्धांजलि दी है और एक मिनट का मौन भी रखा।

Read More: BJP MLA Lalita Yadav Viral Video: पूरा देश मना रहा था शोक तो बर्थडे का जश्न मना रहीं थी भाजपा विधायक, डांस करते वीडियो वायरल 

मैच शुरू होने से पहले रखा गया मौन

SRH vs MI Match मैच के दौरान जहां दोनों टीमों के खिलाड़ी और अंपायर काली पट्टी बांधकर उतरे, वहीं मैच शुरू होने से पहले एक मिनट का मौन भी रखा गया। इतना ही नहीं इस मैच के लिए मैदान पर कोई चीयरलीडर्स भी नहीं होंगी। खेल जगत के लोगों ने पहलगाम आतंकी हमले पर दुख जताते हुए पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। इस आतंकी हमले के बाद कई पूर्व खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी है।

Read More: Pahalgam Terror Attack Latest News: कश्मीरियों ने पेश की मानवता की मिसाल, पर्यटकों को मुफ्त में भोजन और आवास की दे रहे सुविधा 

दरअरसल, आज आज मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टक्कर हो रही है। लेकिन इस बीच ​खिलाड़ी से लेकर अंपायर तक काली पट्टी पहने हुए हैं। बताया जा रहा है कि पहलगाम में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए ये फैसला लिया गया है।

Read More: CG News: 9वीं की छात्रा से दुष्कर्म का आरोपी शिक्षक बर्खास्त, छात्रा के गर्भवती होने पर खुला था राज 

टॉस जीतकर हार्दिक पंड्या ने लिया पहले गेंदबाजी का फैसला

आपको बता दें कि डियन प्रीमियर लीग 2025 का 41वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है। हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

Read More: MP News: मध्यप्रदेश बना किसानों के लिए सबसे बड़ा सहारा, गेहूं खरीदी पर देश में सबसे अधिक 2600 रुपए प्रति क्विंटल दे रही सरकार- सीएम मोहन यादव

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है

सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, ईशान मलिंगा।

इम्पैक्ट प्लेयर्स: अभिनव मनोहर, सचिन बेबी, राहुल चाहर, वियान मुल्डर, मोहम्मद शमी।

मुंबई इंडियंस: रेयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमरा, विग्नेश पुथुर।

इम्पैक्ट प्लेयर्स: रोहित शर्मा, कॉर्बिन बॉश, राज बावा, सत्यनारायण राजू, रॉबिन मिंज।

IPL मैच में खिलाड़ियों ने काली पट्टी क्यों पहनी?

IPL खिलाड़ियों ने पहलगाम आतंकी हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए काली पट्टी बांधी थी।

क्या IPL 2025 के मैच में मौन रखा गया था?

जी हां, मुंबई बनाम हैदराबाद के मैच से पहले एक मिनट का मौन रखा गया था।

पहलगाम आतंकी हमले में कितनी मौतें हुई हैं?

अब तक इस हमले में 28 निर्दोष लोगों की जान गई है, जबकि 17 घायल बताए गए हैं।

ताजा खबर