Bastar closed today: बस्तर बंद को मिला जनसमर्थन, नहीं खुली एक भी दुकाने, सर्व आदिवासी समाज ने इस वजह से किया विरोध प्रदर्शन

Bastar closed today: बस्तर बंद को मिला जनसमर्थन, नहीं खुली एक भी दुकाने, सर्व आदिवासी समाज ने इस वजह से किया विरोध प्रदर्शन

  •  
  • Publish Date - July 24, 2023 / 02:25 PM IST,
    Updated On - July 24, 2023 / 02:26 PM IST

Bastar closed today: जगदलपुर। मणिपुर में हुई घटना का विरोध करते हुए सर्व आदिवासी समाज के द्वारा जगदलपुर में बुलाए गए बंद को जनसमर्थन मिला। मणिपुर में हुई अमानवीय घटना के विरोध में सोमवार को सर्व आदिवासी समाज बस्तर संभाग द्वारा बुलाए गए बंद का व्यापक असर जगदलपुर में देखने को मिला। बस्तर के सभी जिलों में सर्व आदिवासी समाज द्वारा यह बंद बुलाया था।

READ MORE:  भाजपा को एक ही दिन में दोहरा झटका, छः नेताओं के बाद अब इन दिग्गजों ने थामा कांग्रेस का दामन

बस्तर चैंबर्स ऑफ़ कॉमर्स ने बंद का समर्थन करते हुए व्यापारियों से दोपहर 2 बजे तक अपनी दुकानों और प्रतिष्ठानों को बंद रखने का आव्हान किया था। बंद का असर सुबह से ही शहर में देखा गया। इस दौरान सर्व आदिवासी समाज बस्तर संभाग द्वारा रैली निकाल कर केंद्र सरकार और मणिपुर की राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

READ MORE: पेशाब कांड के बाद एक और दलित के साथ अमानवीय हरकत, शिकायत मिलने पर पंचायत ने पीड़ित को ही सुनाया तुगलकी फरमान 

गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व मणिपुर में दो महिलाओं के साथ अमानवीय घटना को अंजाम देते हुए महिलाओं को नग्न अवस्था में घुमाया गया था। महिलाओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का भी आरोप है। इस पूरी घटना को लेकर लगातार विभिन्न संगठनों के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। बस्तर में सर्व आदिवासी समाज के द्वारा विरोध स्वरूप बुलाए गए बंद का व्यापक जनसमर्थन देखने को मिला। IBC24 से नरेश मिश्रा की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें