भाजपा को एक ही दिन में दोहरा झटका, छः नेताओं के बाद अब इन दिग्गजों ने थामा कांग्रेस का दामन

Gagan Dixit and Sunil Porte join Congress भाजपा को एक ही दिन में दोहरा झटका, छः नेताओं के बाद अब इन दिग्गजों ने थामा कांग्रेस का दामन

  •  
  • Publish Date - July 24, 2023 / 01:44 PM IST,
    Updated On - July 24, 2023 / 01:44 PM IST

District President of Scindia Fans Club Gagan Dixit and Sanchi District President Sunil Porte join Congress

रायसेन। मध्य प्रदेश में एमपी में विस चुनाव  से पहले दल बदल का खेल जारी है। वहीं, विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। सिंधिया फैंस क्लब के जिला अध्यक्ष गगन दीक्षित (District President Gagan Dixit) और सांची जनपद अध्यक्ष सुनील पोर्ते  (Sanchi District President Sunil Porte) कांग्रेस में शामिल हुए हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने गगन दीक्षित और सुनील पोर्ते को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई है।

READ MORE: विस चुनाव से पहले भाजपा को लगा तगड़ा झटका, आधा दर्जन BJP नेताओं ने थामा कांग्रेस का दामन

बता दें की आज ही एमपा के ग्वालियर में भी छः बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस का दामन थामा है। कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार ने इन सभी नेताओं को PCC चीफ कमलनाथ के समक्ष सदस्यता दिलवाई है। बता दें कि रंजीत यादव, सुबोध दुबे, दिनेश बरैया, नरेंद्र गुर्जर, राहुल शाक्य और दौरिस जाटव कांग्रेस में शामिल हो गए हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें