जगदलपुर: केशकाल घाट में ट्रक ड्राइवर के साथ की गई मारपीट मामले में विवाद की स्थिति बनी हुई है। जगदलपुर गीदम रोड में बस्तर परिवहन संघ कार्यालय के समक्ष ट्रक ड्राइवर के समर्थन में लोगों ने कांकेर ट्रेवल्स की बस को रोक दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे दरअसल 2 दिन पूर्व केशकाल घाट में एक ट्रक पलट गया था आरोप है। कि कांकेर ट्रेवल्स के कुछ लोगों ने ट्रक चालक के साथ मारपीट इस दौरान की जिससे लोग नाराज हैं। मारपीट करने वाले वालों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
इसी को लेकर कांकेर ट्रैवल्स की बस को तकरीबन आधे घंटे तक जाम कर दिया गया विवाद की स्थिति देख मौके पर बोधघाट और कोतवाली थाने की पुलिस भी पहुंची दोनों पक्षों को समझाइश देकर सड़क जाम खुलवाया गया सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया है, कि इस मामले में अब तक किसी भी पक्ष द्वारा थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है मारपीट केशकाल थाना क्षेत्र में हुई है इसलिए बस्तर जिले की पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को केशकाल थाने में एफआईआर दर्ज कराने की सलाह दी है।