Jharkhand Next Chief Minister: हेमंत सोरेन नहीं बनेंगे झारखंड के मुख्यमंत्री?.. पत्नी कल्पना मुर्मू को देंगे राज्य की कमान?.. पढ़े पूरा अपडेट

Kalpana Murmu Soren will be the new Chief Minister of Jharkhand? चुनाव आयोग के मौजूदा नतीजों के मुताबिक़ झामुमो ने राज्य भर में 20 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है जबकि 14 पर उनके उम्मीदवार आगे चल रहे है।

Jharkhand Next Chief Minister: हेमंत सोरेन नहीं बनेंगे झारखंड के मुख्यमंत्री?.. पत्नी कल्पना मुर्मू को देंगे राज्य की कमान?.. पढ़े पूरा अपडेट

Kalpana Murmu Soren will be the new Chief Minister of Jharkhand

Modified Date: November 23, 2024 / 06:30 pm IST
Published Date: November 23, 2024 6:30 pm IST

Kalpana Murmu Soren will be the new Chief Minister of Jharkhand?: रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव की तस्वीर लगभग साफ़ हो चुकी है। हेमंत सोरेन की अगुवाई वाले झारखण्ड मुक्ति मोर्चा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। वही इन नतीजों से भाजपा को गहरा झटका लगा है। बीजेपी ने इस आदिवासी राज्य में सत्ता पाने के लिए माटी, रोटी, बेटी बचाओ का नारा दिया था। बीजेपी ने अपने प्रचार के दौरान झारखण्ड में बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे को जोरशोर से उठाया था और ध्रुवीकरण करने की कोशिश की थी। हालांकि भाजपा अपने इस रणनीति पर कामयाब नहीं हो सकी और झामुमो की अगुवाई वाली इण्डिया गठबंधन ने यहाँ जीत हासिल की है।

Jharkhand Assembly Election 2024 Result in Hindi

Read more: Kedarnath By Election Result 2024: केदारनाथ सीट पर ‘नमो-नमो’.. 5623 वोटों जीती BJP उम्मीदवार आशा नौटियाल, कभी नहीं बना कोई पुरुष विधायक

Kalpana Murmu Soren will be the new Chief Minister of Jharkhand? चुनाव आयोग के मौजूदा नतीजों के मुताबिक़ झामुमो ने राज्य भर में 20 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है जबकि 14 पर उनके उम्मीदवार आगे चल रहे है। इसी तरह भाजपा ने अब तक 14 सीटों में विजय हासिल की हैं। उनके सात उम्मीदवार बढ़त बनाये हुए है।

 ⁠

कल्पना मुर्मू होंगी मुख्यमंत्री?

Kalpana Murmu Soren will be the new Chief Minister of Jharkhand? इस बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा हैं कि इस बार झारखण्ड में बड़ा नेतृत्व परिवर्तन देखने को मिल सकता है। दावा किया जा रहा है कि हेमंत सोरेन इस बार अपनी पत्नी और विधायक कल्पना मुर्मू को सीएम का पद सौंप सकते है। जबकि वह खुद केंन्द्र की राजनीति और संगठन में सक्रियता के साथ काम कर सकते है।

Kalpana Murmu Soren will be the new Chief Minister of Jharkhand? दूसरी दलील यह भी दी जा रही हैं कि राज्य में ‘मइया सम्मान योजना’ ने झामुमो के इस जीत में बड़ी भूमिका अदा की है। लिहाजा इस बार राज्य का मुखिया महिला नेता को बनाया जा सकता है। हालांकि यह सभी दावे ही है और इसकी पुष्टि न ही पार्टी और न ही किसी नेता ने की है। लिहाजा झारखण्ड का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इसका फैसला झामुमो आने वाले दिनों में कर सकती है।

Read Also: Radhika khera taunt on swara bhaskar: स्वरा भास्कर-कन्हैया कुमार पर राधिका खेड़ा का तीखा तंज.. लिखा, ‘अणुशक्ति नगर’ ने दे दी ‘आज़ादी’.. मिली है करारी हार..

यूपी में कांग्रेस का सूपड़ा साफ

Kalpana Murmu Soren will be the new Chief Minister of Jharkhand? महाराष्ट्र और झारखंड के चुनावी नतीजों के साथ ही उत्तर प्रदेश के 9 सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे भी साफ़ हो चुके है। भाजपा ने इस उप चुनाव में शानदार वापसी की है और 9 में से 7 सीटों पर भाजपा और उनके गठबंधन दलों ने जीत दर्ज की है। सबसे हैरानी वाली बात यह रही कि भाजपा ने मुस्लिम बाहुल्य वाली कुंदरकी विधानसभा सीट पर बड़ा उलटफेर किया है। यहाँ से भाजपा उम्मीदवार रामवीर सिंह लगातार आगे चल रहे है और उनके जीत की औपचारिक घोषणा ही बाकि हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown