Home » Jobs » IIT Indore Vacancy 2026: IIT Indore opens recruitment doors! Become an Assistant Professor and earn a great salary. Find out who can apply?
IIT Indore Vacancy 2026: आईआईटी इंदौर ने खोला भर्ती का दरवाजा! असिस्टेंट प्रोफेसर बनें और पाएं शानदार सैलरी, जानें कौन कर सकता है अप्लाई?
IIT Indore Vacancy 2026: आईआईटी इंदौर ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती की घोषणा की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 9 जनवरी 2026 तक संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के साथ आकर्षक वेतन और अन्य सुविधाएं भी मिलेगी।
Publish Date - January 2, 2026 / 12:04 PM IST,
Updated On - January 2, 2026 / 12:05 PM IST
(IIT Indore Vacancy 2026/ Image Credit: Meta AI)
HIGHLIGHTS
आईआईटी इंदौर ने 38 फैकल्टी पदों के लिए भर्ती की घोषणा की
पद: असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड I, ग्रेड II और एसोसिएट प्रोफेसर
आवेदन अंतिम तिथि: 9 जनवरी 2026, शाम 5 बजे
इंदौर: IIT Indore Vacancy 2026: देश के प्रमुख इंजीनियरिंग संस्थानों में से एक आईआईटी इंदौर ने असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड I, ग्रेड II और एसोसिएट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन मंगाए हैं। यह अवसर शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाने वाले युवाओं के लिए सुनहरा साबित हो सकता है। इच्छुक उम्मीदवार कुल 38 पदों के लिए 9 जनवरी 2026 शाम 5 बजे तक आधिकारिक वेबसाइट www.iiti.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
IIT Indore Vacancy 2026: इन विभागों में होगी भर्ती
आईआईटी इंदौर ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मैथेमेटिक्स, एस्ट्रोनॉमी/एस्ट्रोफिजिक्स एंड स्पेस इंजीनियरिंग विभागों में रिक्तियां निकाली हैं। एसोसिएट प्रोफेसर की वैकेंसी केवल स्कूल ऑफ इनोवेशन में है।
असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड II: संबंधित विषय में अच्छे शैक्षणिक रिकॉर्ड के साथ Ph.D. की फर्स्ट क्लास या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। यह पद कॉन्ट्रैक्ट आधारित है।
असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड I: Ph.D. के साथ कम से कम 3 साल का इंडस्ट्री/रिसर्च/टीचिंग अनुभव आवश्यक है।
एसोसिएट प्रोफेसर: संबंधित ब्रांच में Ph.D. अनिवार्य है। इसके अलावा M.Tech/M.Des/M.Arch में फर्स्ट क्लास या समकक्ष अंक और कम से कम 6 साल का टीचिंग/रिसर्च/इंडस्ट्री अनुभव होना चाहिए, जिसमें से 3 साल का अनुभव असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर होना जरूरी है।
आयु सीमा
असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड I: अधिकतम 32 वर्ष
असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड II: अधिकतम 35 वर्ष
IIT Indore Vacancy 2026: वेतनमान
पद
पे लेवल
न्यूनतम बेसिक पे/माह
HRA और अन्य भत्तों के साथ मासिक वेतन
असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड II
10
₹70,900
₹1,37,578/-
असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड I
12
₹1,01,500
₹1,92,046/-
एसोसिएट प्रोफेसर
13A2
₹1,39,600
₹2,59,864/-
आवेदन प्रक्रिया
सबसे पहले आईआईटी इंदौर की वेबसाइट www.iiti.ac.in पर जाएं।
Career सेक्शन में Advertisement for Faculty Recruitment (IITI/FACREC/2025/DEC/08) लिंक पर क्लिक करें।
Apply Online पर क्लिक करके रजिस्टर करें।
ईमेल आईडी और पासवर्ड से लॉगइन करें।
मांगी गई सभी जानकारी सावधानीपूर्वक भरें।
पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ JPG/JPEG फॉर्मेट में 1MB से कम साइज में अपलोड करें।
असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड I, ग्रेड II और एसोसिएट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती की जा रही है।
आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?
इच्छुक उम्मीदवार 9 जनवरी 2026, शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों के लिए योग्यता क्या है?
असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड I के लिए Ph.D. + 3 साल अनुभव, ग्रेड II के लिए Ph.D. फर्स्ट क्लास या समकक्ष डिग्री, और एसोसिएट प्रोफेसर के लिए Ph.D. + 6 साल अनुभव जरूरी है।
इन पदों पर वेतन कितना मिलेगा?
ग्रेड II: ₹1,37,578/-, ग्रेड I: ₹1,92,046/-, एसोसिएट प्रोफेसर: ₹2,59,864/- प्रति माह (HRA और अन्य भत्तों के साथ)।