(RRB Recruitment 2025, Image Credit: ANI News)
RRB Recruitment 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड ने सेक्शन कंट्रोलर के 368 पदों पर बंपर भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके अनुसार आवेदन प्रक्रिया 15 सितंबर 2025 से शुरू होगी। इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित तिथि से आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए शानदार अवसर है।
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने NTPC, ALP, Group D, JE, SI जैसी बंपर भर्तियों के बाद अब सेक्शन कंट्रोलर के 368 पदों पर नई भर्ती निकाली है। इसके लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 15 सिंतबर 2025 से प्रारंभ हो जाएगी और 14 अक्टूबर तक चलेगी। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार निर्धारित तिथि के भीतर RRB की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 20 से 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। SC/ST को 5 वर्ष और OBC को 3 वर्ष की छूट दी जाएगी।
यह पे लेवल-6 पद है, जिसमें शुरुआती वेतन 35,400 रुपये प्रति माह निर्धारित है। भर्ती के लिए मेडिकल स्टैंडर्ड L2 आवश्यक है।
RRB ने शॉर्ट नोटिस में बताया है कि उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ऑनलाइन आवेदन करते समय आधार का उपयोग करके अपनि डिटेल्स सत्यापित करें, ताकि बिना आधार वेरिफिकेशन वाले आवेदनों में होने वाली अतिरिक्त जांच और देरी से बचा जा सके। सफल वेरिफिकेशन के लिए , उम्मीदवार का आधार कार्ड में दिया गया नाम और जन्मतिथि दसवीं कक्षा के प्रमाण पत्र से पूरी तरह मेल खाना चाहिए। इसके अलावा, आधार में नवीनतम फोटो, फिंगरप्रिंट और आईरिस स्कैन जरूर अपडेट होने चाहिए। इस तरह से आवेदन प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी की जा सकेगी।
रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रेजुएट युवा इस भर्ती के लिए आवदेन कर सकेंगे। हालांकि, शैक्षणिक योग्यता की जानकारी विस्तृत नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही पता चल पाएगी। इसलिए उम्मीदवारों के लिए सलाह है कि वे आधिकारिक नोटिफिकेशन का इंतजार करें।
रेलवे भर्ती बोर्ड जल्द ही NTPC ग्रेजुएट लेवल CBT-1 परीक्षा 2025 का रिजल्ट घोषित कर सकता है। परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी rrbcdg.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। इसके लिए रोल नंबर और जन्मतिथि की जरूरत होगी। यर परीक्षा 5 जून से 24 जून 2025 तक आयोजित की गई थी, जिसमें 100 प्रश्न थे और समय सीमा 90 मिनट थी। परीक्षा के बाद 1 जुलाई 2025 को प्रोविजिनल आंसर जारी की गई थी, जिस पर 6 जुलाई तक आपत्तियां दर्ज करने का मौका दिया गया था। अब उम्मीदवारों को फाइनल रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है।