मेहंदी डिजाइन फोटो
मेहंदी डिजाइन फोटो: रायपुर: हर जगह रक्षाबंधन की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. यह त्योहार 19 अगस्त को मनाया जायेगा इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं। लड़कियां कई दिन पहले से ही राखी की तैयारी शुरू कर देती हैं, भाई को कैसी राखी बांधनी है, कौन सी ड्रेस पहननी है, कैसा मेकअप करना है आदि। इस दिन मेहंदी लगाने का भी काफी क्रेज होता है। अगर आप भी रक्षाबंधन पर लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन तलाश रही हैं तो हम आपके लिए कुछ बेहतरीन आइडिया लेकर आए हैं, जिन्हें आप यहां देख सकती हैं।
आजकल मंडला मेहंदी डिजाइन काफी ट्रेंड में हैं। आलिया भट्ट ने भी अपनी शादी में मंडला मेहंदी लगाई थी. आप सुंदर मंडला डिज़ाइन ऑनलाइन पा सकते हैं। आपको नेट पर कई तरह के मंडला डिजाइन मिल जाएंगे।
मेहंदी डिजाइन फोटो: अरेबिक मेहंदी डिजाइन हमेशा से ही हर किसी की पसंद रही है, लेकिन आजकल अरेबिक में भी कई तरह के डिजाइन देखने को मिल रहे हैं। अगर आप घंटियां बनाते-बनाते बोर हो गई हैं तो आप इसे नया ट्विस्ट देकर भाई-बहन के राखी बांधते वक्त कुछ आर्ट बना सकती हैं।
रक्षाबंधन पर आप अपने हाथों पर भाई-बहन की खास तस्वीरें भी बनवा सकते हैं। आजकल हाथों पर चित्र बनवाने का भी चलन है।
इस रक्षाबंधन मारवाड़ी मेहंदी की जगह मिनिमम डिजाइन वाली मेहंदी चुनें। इस बार राखी बांधते समय हाथों में भाई-बहन की कुछ प्यारी सी आकृतियां बनाई जा सकती हैं या फिर भाई-बहन के हाथों की आकृति भी बनाई जा सकती है।
मेहंदी डिजाइन फोटो: आजकल झुमका या पेंडेंट डिजाइन भी काफी ट्रेंड में है। आप हाथों पर झुमका या पेंडेंट के आकार की मेहंदी रचा सकती हैं। ये बहुत सरल हैं और इनका डिज़ाइन बहुत ही न्यूनतम है।