Therapist Turns Porn Star
Therapist Turns Porn Star: वाशिंगटन : काफी समय से पॉर्न इंडस्ट्री में काम कर रही एक एक्ट्रेस ने अपने शुरुआती दिनों को याद किया है। उन्होने बताया कि उसने ‘एडल्ट वर्क’ के लिए अपनी 9 से 5 की जॉब छोड़ दी थी ताकि वह जिंदगी को पूरी तरह से जी पाए। एडल्ट इंडस्ट्री में चेरी डेविल की एक प्रतिष्ठित छवि है। वह अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए भी अपनी दावेदारी कर चुकी हैं। उन्होंने अपने फैंस के वोट हासिल करने के लिए एक वेबसाइट भी लॉन्च की थी।
राजनीति और पॉर्न इंडस्ट्री के अलावा चेरी डेविल फिजिकल थैरेपिस्ट के रूप में भी काम कर चुकी हैं। स्टिफ सॉक्स पॉडकास्ट इंटरव्यू में चेरी ने बताया कि कैसे उन्होंने अपने फिजिकल थैरेपिस्ट के करियर को छोड़कर पॉर्न की दुनिया में कदम रखा। उन्होंने खुलासा किया, ‘मुझे कोई अंदाजा नहीं था कि मैं पॉर्न में शामिल होने जा रही हूं। मैं एक फिजिकल थैरेपिस्ट थी और उसे छोड़े हुए मुझे 20 साल हो गए हैं।’
read more: होटल में रोमांस कर रहा था कपल, सेक्यूरिटी गार्ड ने बना लिया वीडियो..इस तरह बर्बाद हुआ हॉलिडे!
Therapist Turns Porn Star: पॉर्न एक्ट्रेस के अनुसार, ‘फिजिकल थैरेपिस्ट से ठीकठाक पैसा आ जाता था लेकिन मुझे और ज्यादा चाहिए थे।’ उन्होंने कहा, ‘मेरे वर्तमान एजेंट ने मुझे खोजा और मुझसे पूछा, ‘क्या आप पॉर्न करेंगी?’ मैंने कहा, ‘क्या?” चेरी ने बताया कि उन्हें महसूस हुआ कि यह पूरी तरह से एक वैध व्यवसाय है जिसके बाद वह इस इंडस्ट्री में आ गईं। शूटिंग के अपने शुरुआती अनुभवों को याद करते हुए चेरी ने कहा कि वह पहले अपने फैसले को लेकर चिंतित थी।
read more: पति ने धोखा दिया तो महिला ने 8 पुरुषों से किया रोमांस, पति के अफेयर के बाद इस अंदाज में बिताई जिंदगी
चेरी ने कहा, ‘जल्द ही मेरा डर दूर हो गया क्योंकि सेट पर मुझे बहुत मजा आने लगा।’ उन्होंने कहा, ‘पहले मुझे डर था कि यह उतना प्रोफेशनल नहीं होगा जितना है लेकिन मुझे पता था कि मुझे मजा आएगा। चेरी ने स्वीकार किया कि उन्हें पूरी ‘प्रक्रिया में बहुत मजा’ आता है। पॉर्न इंडस्ट्री में काम करने के बावजूद चेरी का कहना है कि वह खुद पॉर्न नहीं देखती हैं। 43 साल की एक्ट्रेस अब इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम बन चुकी हैं और कई पुरस्कार भी अपने नाम कर चुकी हैं।
(फोटो साभार : cheriedevillexo/Instagram)