CBSE Board Exam 2024: एग्जाम में बाहर से आया सिलेबस तो न हो परेशान, सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में काम आएंगी ये ट्रिक

CBSE Board Exam 2024: परीक्षा की घड़ी अब खत्म हुई, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वी और 12वी की परीक्षा शुरू हो चुकी हैं।

  •  
  • Publish Date - February 20, 2024 / 03:28 PM IST,
    Updated On - February 20, 2024 / 03:29 PM IST

CBSE Board Exam 2024: परीक्षा की घड़ी अब खत्म हुई, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वी और 12वी की परीक्षा शुरू हो चुकी हैं। विद्यार्थी इस परीक्षा को लेकर काफी खुश होते हैं। तो कुछ तनाव में होते हैं क्योंकि उनके दिमाग पर अच्छा कॉलेज मिलने का दबाव आने लगता हैं और अच्छे प्रतिशत लाने में लग जाते हैं। पर कई बार पढ़ें हुए सिलेबस के बाहर की चीजें आने से समझ नही पातें की अब क्या किया जाएं। वैसे तो CBSC का प्रश्नपत्र NCERT सिलेबस के आधार पर बनाया जाता हैं। पर कई बार भूल हो जाने के कारण सिलेबस के बाहर के प्रश्न पूछ लिए जाते हैं।

पेपर में गलत प्रश्न या पेपर का आउट ऑफ सिलेबल आना आम बात हैं। पर इसके वजह से विद्यार्थी का कई बार इसे समझने में काफी वक्त बर्बाद हो जाता हैं और वो या तो इस प्रश्न को छोड़ देते हैं या फिर बहुत अधिक समय लगाते हैं जिससे की उनके परिणाम पर असर होता हैं। जानिए अगर ऐसी परिस्थिति आ जाए तो क्या करें।

गलत सवाल आने पर क्या ये करें?

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 के किसी भी पेपर में गलत या सिलेबस से बाहर का प्रश्न पूछे जाने पर विद्यार्थी  को घबराना नही इस बात की जानकारी पर्यवेक्षक को प्रदान करें। पर्यवेक्षक इसका निरिक्षण कर आगे सीबीएसई को मेल करेंगे। इसके आधार पर बोर्ड नई मार्किंग स्कीम तैयार करेगा।

शिक्षकों को बनानी होगी रिव्यू की रिपोर्ट

विद्यार्थी अकसर शिक्षकों को शिकायत करते है कि सिलेबस बाहर से हैं ये प्रश्न सिलेबस से नहीं पूछा गया हैं ऐसे आरोपो से बचने के लिए CBSC बोर्ड नें इस बार शिक्षकों को इसका जिम्मा सौंपा हैं परीक्षा होने के बाद शिक्षको द्वारा एक रिपोर्ट बनानी होगी जिसमें पेपर कैसा था, सिलेबस का प्रश्न और प्रश्न पत्र में किसी प्रकार की कोई गलती तो नही हैं इन सभी की जानकारी देनी होगी।

ये भी पढ़ें – Raipur News: BJP प्रदेश अध्यक्ष ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री को लिखा पत्र, श्रद्धालुओं के लिए की विमान सेवा की मांग…

ये भी पढ़ें – CG Budget Session Live: अनुज शर्मा का दावा.. ‘शराब के साथ उसके खोखे में भी भ्रष्टाचार.. कभी किलो, कभी नग में बेचा’.. पर नहीं हुई चर्चा..

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp