Winter Hair Care tips: ठंड के मौसम में अकसर लोग बाल झड़ने की समस्या से परेशान रहते है। अधिकतर लोग बाल टूटने की वजह से बालों को सवारना भी बंद कर देते है। जिसकी वजह से बाल और टूटने लगते है। ठंड में ड्राईनेस और रूखेपन का असर आपकी त्वचा के साथ साथ बालों पर भी पड़ता है। त्वचा और बालों को स्वास्थ्य रखने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते जिसके बाद भी बालों के झड़ने और रूखेपन की समस्या कम होने के बजाए बढ़ जाती है। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरुआत है। क्योकि आज हम आपको ऐसे कुछ खास टिप्स बताने जा रहे है। जिसके इस्तेमाल से आपको इन समस्या से जल्द राहत मिलेगी।
1. सप्ताह में एक बार गर्म नारियल तेल या बादाम तेल से स्कैल्प की मसाज जरूर करें. इससे रक्त परिसंचरण में सुधार होगा. साथ ही बालों का रूखापन दूर होगा और सर्दी के मौसम में भी बाल स्वस्थ रहेंगे।
2. सर्द मौसम में बालों की ट्रिमिंग कराना उचित रहता है. सर्द हवाएं बालों को रूखा व बेजान बना देती हैं, जिससे बाल टूटने और दोमुंहे होने की समस्या हो जाती है. ट्रिमिंग कराने से आपको इन परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
3. हम सब जानते हैं कि शैम्पू के बाद कंडीशनिंग करना बालों के लिए जरूरी होता है. सर्दियों के दौरान आपका ध्यान बालों को अच्छे से कंडीशनिंग करनी चाहिए, इससे आपके बाल रूखे नहीं होंगे।
4. सर्दियों में बालों को हर रोज धोने से बचें. हर दिन बाल धोने से सिर में मौजूद प्राकृतिक तेल सूख जाएगा और इससे आपके बाल नमी के बिना अस्वस्थ व बेजान नजर आएंगे. उलझे बालों से छुटकारा पाने के लिए सप्ताह में दो दिन बाल धोएं।
5. सर्दी के महीनों में बालों को जितना हो सके उतना ढककर रखें, अन्यथा बाल रूखे हो सकते हैं. जूड़ा, विग्स, वीव्ज स्टाइल बनाएं और हेड स्कार्फ का इस्तेमाल करे।
6. आंवले में मौजूद पोषक तत्वों बालों की मजबूती और वृद्धि के लिए बहुत उपयोगी होते हैं। आंवले के रस में अलोवेरा मिलाकर बालों के जड़ पर लगाएं। अगर आपको घने काले बाल का शौक है तो आंवला और रीठा का पाउडर लगाएं। आंवले के जूस को सप्ताह में एक बार बालों में लगाने से बाल तेजी से बढ़ने लगते हैं। आंवला खाना भी त्वचा और बालों के लिए बहुत अच्छा होता है।