17 buffaloes killed after being hit by goods train in Karnataka
Buffalo in water: श्योपुर। मध्यप्रदेश के जिले श्योपुर में तेज बहाव को पार करते समय 12 मवेशियों की मौत हो गई, जिसमें जिला प्रशासन ने तत्काल राहत राशि जारी की। बताया जा रहा है कि यह घटना ढोढर के ग्राम बगदिया का मजराए माधव के डेरा में बीते दिन नाला पार करते समय 11 भैंस और एक गाय की डूबने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने मवेशियों की मौत को प्रशासन की लापरवाही बताया।
Read more: ट्रैफिक पुलिस की दबंगई, एंट्री नहीं देने पर ट्रक ड्राइवर के साथ की ऐसी ज्यादती
Buffalo in water: दरअसल मृत मवेशियों में 11 भैंस और एक गाय है जो कि जंगल से चरकर मवेशी वापस लौट रहे थे। तभी जंगल का पानी तेजी से उस पुलिया पर आया और उसी समय पुलिया के नीचे सारे खड़े मवेशी फंस गए और वहां खड़े मवेशियों को पानी बहा ले गया, जिससे 12 मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई हालांकि जिला प्रशासन ने मवेशियों के पालकों को राहत राशि स्वीकृत कर दी है।