कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी, वित्त विभाग ने जारी किया आदेश

11 percent hike in dearness allowance of employees : यानि कुल मिलाकर अब केंद्र सरकार के समान 31 फीसदी डीए दिया जाएगा।

  •  
  • Publish Date - March 21, 2022 / 03:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

भोपाल। शिवराज सरकार ने प्रदेश के कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है। बता दें कि बीते दिनों हुई कैबिनेट की बैठक में महंगाई भत्ता 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी पर सीएम ने मंजूरी दी थी। वहीं आज वित्त विभाग ने 11 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलने का आदेश जारी किया है। यानि कुल मिलाकर अब केंद्र सरकार के समान 31 फीसदी डीए दिया जाएगा। 1 अप्रैल से कर्मचारियों को इसका फायदा मिलने लगेगा।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

होली से पहले हुई कैबिनेट के फैसले को लेकर गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बताया था कि कैबिनेट ने मुख्यमंत्री की घोषणा 11% DA का अनुसमर्थन किया है। कर्मचारियों को अप्रैल से 11 प्रतिशत बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता (यानी अब 31 फीसदी) दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों में होगी फिजियोथैरेपिस्ट की नियुक्ति, बुजुर्ग और हड्डी की बीमारियों से पीड़ित मरीजों को होगा लाभ

वहीं आज वित्त विभाग ने आदेश जारी कर कर्मचारियों को तोहफा दिया है। उल्लेखनीय है कि कर्मचारी भी लंबे समय से केंद्र के समान महंगाई भत्ते में ​वृद्धि की मांग कर रही थी। वहीं आज आदेश जारी कर उनकी मांगों को शिवराज सरकार ने पूरा किया है।

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में 2023 का विधानसभा चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी, प्रभारी गोपाल राय ने प्रदेश कार्यालय का किया शुभारंभ