Damoh Gang Rape News: 18 वर्षीय युवती के साथ अपहरण के बाद सामूहिक दुष्कर्म, पीड़िता को सड़क पर फेंककर फरार हुए आरोपी

Damoh Gang Rape News: युवती का अपहरण कर उसके साथ दो युवकों ने सुनसान घर में ले जाकर गैंगरेप किया और मारपीट कर उसे तेलन घाटी में फेंक दिया।

Damoh Gang Rape News/Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • दमोह में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म।
  • 18 वर्षीय युवती का अपहरण कर युवकों ने किया दुष्कर्म।
  • मारपीट कर घायल अवस्था में छोड़ हुए फरार।

दमोह: Damoh Gang Rape News: मध्य प्रदेश के दमोह जिले के जबेरा थाना अंतर्गत सिंग्रामपुर चौकी क्षेत्र के तेलन मार्ग पर सोमवार को एक 18 वर्षीय युवती घायल अवस्था में मिली। युवती का अपहरण कर उसके साथ दो युवकों ने सुनसान घर में ले जाकर गैंगरेप किया और बाद में मारपीट कर उसे तेलन घाटी में फेंक दिया। वहीं बताया जा रहा है कि, घायल युवती सबसे पहले पौंडी के सरपंच मनोज राय को दिखाई दी, जो बांदकपुर से लौट रहे थे। युवती ने किसी तरह इशारा कर उन्हें रोका और पूरी घटना बताई। जिसके बाद सरपंच ने तुरंत सांसद प्रतिनिधि रूपेश सेन को सूचना दी। उसके बाद बिना देरी किए युवती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया।

यह भी पढ़ें: Durg News: अधेड़ महिला की रहस्यमयी मौत! सिर पर गहरी चोट, घर में मिला खून से सना शव, हत्या की आशंका

युवती ने बताई आपबीती

Damoh Gang Rape News: वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही जबेरा थाना प्रभारी विकास सिंह चौहान, सिंग्रामपुर चौकी प्रभारी राजीव पुरोहित और एसआई गणेश दुबे मौके पर पहुँचे, और मामले कि जाँच मे जुट गए। पुलिस को दिए बयान में पीड़िता ने खुद को कटनी निवासी बताया और आरोप लगाया कि पास के गाँव के दो युवकों ने उसका अपहरण किया और एक सुनसान घर में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इतना ही विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट की और उसे घाटी में फेंक दिया।

यह भी पढ़ें: Threesome in Car Video Viral: शिक्षा विभाग के अधिकारी और प्रिंसिपल कार में कर रहे थे थ्रीसम, पत्नी ने पकड़ा रंगे हाथों, वीडियो हो रहा वायरल

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

Damoh Gang Rape News: युवती की गंभीर हालत को देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद बीएमओ डॉ. डीके राय ने उसे दमोह रेफर कर दिया। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। मामले मे जबेरा थाना प्रभारी विकास सिंह चौहान ने बताया कि घटना कि, सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई है और कटनी पुलिस से संपर्क किया गया है, जहाँ युवती की गुमशुदगी पहले से ही दर्ज थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। और दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर है।