Reported By: Jitendra Kumar Goutam
,Damoh Gang Rape News/Image Credit: IBC24
दमोह: Damoh Gang Rape News: मध्य प्रदेश के दमोह जिले के जबेरा थाना अंतर्गत सिंग्रामपुर चौकी क्षेत्र के तेलन मार्ग पर सोमवार को एक 18 वर्षीय युवती घायल अवस्था में मिली। युवती का अपहरण कर उसके साथ दो युवकों ने सुनसान घर में ले जाकर गैंगरेप किया और बाद में मारपीट कर उसे तेलन घाटी में फेंक दिया। वहीं बताया जा रहा है कि, घायल युवती सबसे पहले पौंडी के सरपंच मनोज राय को दिखाई दी, जो बांदकपुर से लौट रहे थे। युवती ने किसी तरह इशारा कर उन्हें रोका और पूरी घटना बताई। जिसके बाद सरपंच ने तुरंत सांसद प्रतिनिधि रूपेश सेन को सूचना दी। उसके बाद बिना देरी किए युवती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया।
Damoh Gang Rape News: वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही जबेरा थाना प्रभारी विकास सिंह चौहान, सिंग्रामपुर चौकी प्रभारी राजीव पुरोहित और एसआई गणेश दुबे मौके पर पहुँचे, और मामले कि जाँच मे जुट गए। पुलिस को दिए बयान में पीड़िता ने खुद को कटनी निवासी बताया और आरोप लगाया कि पास के गाँव के दो युवकों ने उसका अपहरण किया और एक सुनसान घर में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इतना ही विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट की और उसे घाटी में फेंक दिया।
Damoh Gang Rape News: युवती की गंभीर हालत को देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद बीएमओ डॉ. डीके राय ने उसे दमोह रेफर कर दिया। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। मामले मे जबेरा थाना प्रभारी विकास सिंह चौहान ने बताया कि घटना कि, सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई है और कटनी पुलिस से संपर्क किया गया है, जहाँ युवती की गुमशुदगी पहले से ही दर्ज थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। और दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर है।