18 year old youth died due to negligence of hospital management
18 year old youth died due to negligence: पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक 18 वर्षीय युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों और बीजेपी के पदाधिकारियों ने NH 39 का चक्काजाम जाम कर दिया है। यह कोतवाली थाना क्षेत्र के जिला चिकित्सालय का मामला है।
अस्पताल चौराहे में आज एक 18 वर्षीय युवक की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने चक्का जाम कर दिया थोड़ी ही देर बाद कई बीजेपी के बडे नेता भी इस चक्काजाम में शामिल हो गए और जिला प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी देखते ही देखते दोनों ओर से लंबा जाम लग गया, जिसके बाद मौके पर एएसपी और तहसीलदार पहुंचे और जाम लगाए। लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।
बतादें कि जानकारी के अनुसार शुभम यादव पिता अरविंद यादव उम्र 18 वर्ष निवासी मोहन निवास चौराहा जिसे देर शाम जहर खाया जिसे जिला अस्पताल में एडमिट किया था, जिसके बाद डॉक्टर द्वारा उसकी हालत नाजुक होने की वजह से रीवा मेडिकल के लिए स्वयं के वाहन से रेफर किया परिजनों का आरोप है कि उन्हें जो ऑक्सीजन सिलेंडर प्रदान किया गया था।
18 year old youth died due to negligence: वह बिना चेक किए गाड़ी में रख दिया जिससे पन्ना से महज 10 किलोमीटर दूर पहुंचते ही ऑक्सीजन सिलेंडर खत्म हो गया और युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया मृतक युवक के परिजनों की मांग है कि ड्यूटी में उपस्थित समस्त स्टाफ के ऊपर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए फिलहाल पुलिस और प्रशासन द्वारा चक्का जाम हटाने का प्रयास किया जा रहा है। भारी पुलिस बल मौके पर है।