Indore Road Accident News: 2 छात्रों की मौत, तीन की हालत घायल, बायपास पर टकराई तेज रफ़्तार कार

Indore Road Accident News : मध्य प्रदेश के इंदौर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 2 छात्रों की मौत हो गई है

  •  
  • Publish Date - July 1, 2025 / 12:11 PM IST,
    Updated On - July 1, 2025 / 12:11 PM IST

Haryana Road Accident News/ Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • मध्य प्रदेश के इंदौर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है।
  • इस हादसे में 2 छात्रों की मौत हो गई है।
  • इस हादसे में तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

इंदौर: Indore Road Accident News: मध्य प्रदेश में पिछले कुछ समय से लगातार बड़े सड़क हादसे हो रहे हैं। आए दिन होने वाले इन सड़क हादसों में कई लोग अपनी जान गवां रहे हैं। वहीं भीषण सड़क हादसों में कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हो रहे हैं। आए दिन होने वाले सड़क हादसों के चलते लोग घर से निकलने से भी डरने लगे हैं। वहीं मध्य प्रदेश के इंदौर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 2 छात्रों की मौत हो गई है और तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें: Tatkal Ticket Booking New Rule: यात्रीगण कृपया ध्यान दें.. रेलवे ने बदल दिए तत्काल टिकट बुकिंग से जुड़े ये नियम

तेजाजी नगर में हुआ हादसा

Indore Road Accident News:  मिली जानकारी के अनुसार, यह भीषण सड़क हादसा इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में हुआ है। यहां यहां एक तेज रफ़्तार कार अनियंत्रित होकर बायपास पर टकरा गई। इस हादसे में कार सवार दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सड़क हादसे की खबर मिलते ही तेजाजी नगर पुलिस मौके पर पहुंची।

यह भी पढ़ें: Union Minister Ramdas Athawale Statement: ‘हिंदी हमेशा से हमारी राष्ट्रीय भाषा रही है और हम इसका सम्मान करते हैं’, महाराष्ट्र में भाषा विवाद के बीच केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले का बड़ा बयान 

खरगोन के रहने वाले हैं सभी छात्र

Indore Road Accident News:  तेजाजी नगर पुलिस जब मौके पर पहुंची तो नजारा देख पुलिस के भी होश उड़ गए। पुलिस की टीम ने तत्काल प्रभाव से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा हैं। अस्पताल में तीनों घायल छात्रों का इलाज जारी है। वहीं पुलिस की टीम ने दोनों मृत छात्रों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि, सभी छात्र खरगोन जिले के रहने वाले हैं।