Road Accident In Bhopal
भोपाल : Road Accident In Bhopal : मध्य प्रदेश में पिछले कई दिनों से लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। इन हादसों में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं, तो कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। इसी बीच एक बार फिर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में तीन वाहन आपस में टकरा गए। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई और एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
Road Accident In Bhopal : मिली जानकारी के अनुसार, भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट रोड पर एक बार फिर भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां, जीप,सेंट्रो, और एक्सयूवी वाहन में टक्कर हो गई। तीनों वाहनों के बीच टक्कर इतनी भीषण थी कि,मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई और लगभग एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह हादसा ओवरटेक करने के दौरान हुआ है। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। वहीं पुलिस टीम ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।