Gwalior Road Accident News/Image Credit: IBC24
Gwalior Road Accident News: ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक भीषण और दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। ग्वालियर-झांसी हाईवे पर हुए इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सभी शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस की टीम मृतकों की पहचान करने में जुटी हुई है।
Gwalior Road Accident News: मिली जानकारी के अनुसार, एक फॉर्च्यूनर (एमपी 07 सीजी 9006) झांसी की ओर से आ रही थी। सुबह करीब 6.30 बजे मालवा कॉलेज के सामने जैसे ही गाड़ी गुजरी, मोड़ से रेत से भरा ट्रैक्टर निकला। इस दौरान फॉर्च्यूनर तेज रफ्तार में थी, जिससे चालक गाड़ी संभाल नहीं पाया और वाहन ट्रैक्टर ट्रॉली में घुस गया। हादसा इतना भीषण था कि, फॉर्च्यूनर का आधा हिस्सा ट्रॉली के नीचे घुस गया।
Gwalior Road Accident News: इस भीषण सड़क हादसे में पांचों की मौके पर ही मौत हो गई। शव ट्रैक्टर ट्रॉली और कार के बीच फंसे हुए थे। कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई। सूचना पर पुलिस पहुंची और ग्रामीणों की मदद से कटर से गाड़ी काटकर शवों को निकालने का प्रयास शुरू किया गया। इसके बाद सभी शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ग्वालियर-झांसी हाईवे पर भीषण हादसा https://t.co/juZq5DZvh8
— IBC24 News (@IBC24News) November 16, 2025
इन्हे भी पढ़ें:-