Vidisha Latest Update News
विदिशा। पुरातत्व विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर 8 लोगों से लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। मामला विदिशा जिले के ग्राम बडोह पठारी का है जहां पुरातत्व विभाग की कई धरोहर मौजूद है। उनकी सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर गार्ड, सुरक्षाकर्मी और अन्य पदों के लिहाज से भर्ती के नाम पर एमटीएस संजय रजक द्वारा लाखों की ठगी की गई है।
शिकायतकर्ताओं ने आज एसपी कार्यालय पहुंचकर लिखित ज्ञापन देते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पीडितो ने बताया कि बडोह पठारी में पदस्थ अधिकारी संजय रजक द्वारा नौकरी लगवाने की एवज में किसी से 2 लाख, किसी से डेढ़ लाख तो किसी से ₹50000 की राशि ली है। उनके नाम रजिस्टर पर भी लिखे गए हैं लेकिन वास्तविक रूप से विभाग से उनका कोई लेना देना नहीं था। कुछ लोग तो ऐसे भी थे जिनसे काम भी कराया गया। जब लोगों को अपनी ठगी का एहसास हुआ उन्होंने अपने पैसे मांगे तब उन्हें धमकियां मिली।
पठारी थाने में इस बात की शिकायत की गई लेकिन उससे हल नहीं निकला मजबूरी में लोगों ने कर्ज लेकर जो राशि संजय रजक को दी थी उसे वापस पाने के लिए कलेक्टर, एसपी और पुरातत्व विभाग के अधिकारियों से गुहार लगाई। यह भी बताया गया कि बडोह पठारी में इस फर्जीवाड़ा और ठगी को करने के बाद संजय रजक सांची में पदस्थ हो गया हैं। मामले को लेकर जब हमने पुरातत्व विभाग के इंचार्ज संदीप महतो से बात करनी चाही तो उन्होंने फोन नही उठाया, आरोपित संजय रजक भी कोई जवाब देने से बच रहे है।