Reported By: Devendra Kumar Raidas
,Mandla News | Photo Credit: IBC24
मंडला: Mandla News जिले के मोतीनाला परिक्षेत्र स्थित खलौडी गर्ल्स हॉस्टल में उस समय हड़कंप मच गया, जब हॉस्टल की रसोई में लगभग 7 फीट लंबा एक ब्लैक कोबरा देखा गया। सांप को देखते ही छात्राओं में डर का माहौल फैल गया और उन्होंने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी।
Mandla News बताया जा रहा है कि हॉस्टल की रसोई में सांप एक कोने में छिपा हुआ था। सांप की लंबाई और उसके फुंकारने की आवाज से छात्राएं घबरा गईं और तुरंत रसोई से बाहर निकल गईं। सूचना मिलने पर मोतीनाला वन परिक्षेत्र के अधिकारी वीरेन्द्र ज्योतिषी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने सावधानीपूर्वक ऑपरेशन चलाकर कोबरा का सुरक्षित रेस्क्यू किया। रेस्क्यू के बाद सांप को पास के जंगल में ले जाकर छोड़ दिया गया।