Face To Face Madhya Pradesh: तिलक लगाया तो खैर नहीं! मध्यप्रदेश में तिलक पर शुरू हुआ नया विवाद, आखिर कौन बेच रहा कट्टरता की बुटी?

तिलक लगाया तो खैर नहीं! मध्यप्रदेश में तिलक पर शुरू हुआ नया विवाद, A new controversy started on Tilak in Madhya Pradesh

  •  
  • Publish Date - May 24, 2025 / 11:55 PM IST,
    Updated On - May 24, 2025 / 11:58 PM IST

रतलामः Face To Face Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश में तिलक लगाकर मुस्लिम इलाके में जाने वाले एक शख्स के साथ मारपीट ये एक ऐसी घटना है, जिसके बारे में सुनकर हैरानी होती है। कट्टरता की एक ऐसी घटना है, जिसे कोई भी बर्दाश्त नहीं करेगा। मुस्लिमों को सताए जाने का नरेटिव गढ़ने वालों के लिए ये घटना एक नजीर है, जो ये बताती है कि कट्टरता करने वाले हर जगह, हर मजहब में हैं। दूसरे ये केवल अल्पसंख्यकों के सताए जाने की घटनाएं बहुत तेजी से रिपोर्ट होती है और बहुसंख्यकों के साथ होने वाले प्रकरणों को अकसर हलके में ले लिया जाता है पर रतलाम में जो हुआ..ये एक सवाल खड़ा करती है कि क्या उकसावे और सरासर गुंडागर्दी से भरी ये घटना क्या बहुसंख्यकों को उद्वेलित नहीं करेगी और क्या इसकी उग्र प्रतिक्रिया होने की आशंका नहीं है। ऐसे में सवाल ये है कि ये कौन लोग हैं जो किसी का तिलक लगाना भी बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं और तिलक लगाने में ऐसा क्या है जो किसी को नागवार गुजर सकता है?

Read More : Chhattisgarh ki Baat: विजय शर्मा के ‘कल्पनालोक’ वाले बयान पर छत्तीसगढ़ में सियासत, कांग्रेस ने निकाला अलग मायने, जानिए आखिर क्यों मचा है घमासान?

Face To Face Madhya Pradesh: रतलाम के जावरा में हिंदू जागरण मंच के नगर संयोजक सुरेंद्र महावर ने आरोप लगाया है कि तिलक लगाने की बात पर मारपीट और जान से मारने की धमकी दी गई। उन्होंने आरोप लगाया कि तिलक लगाने की बात पर आसीम कुरैशी ने विवाद किया ..और कहा कि मुस्लिम मोहल्ले में तिलक लगाकर मत आना। घर में पिस्टल रखी है, गोली मार दूंगा। इसके बाद बीती रात हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव किया। दूसरे दिन कार्यकर्ताओं ने जावरा में रैली निकाल कर आक्रोश जताया। कार्यकर्ताओं की मांग है कि आरोपी असीम कुरैशी के खिलाफ रासुका में मामला दर्ज किया जाए और उसके मकान के अवैध हिस्से को तोड़ा जाए।

Read More : Naxalites Pappu Lohara Killed: नम्बाला केशव राव के बाद नक्सलियों ये दो बड़े भी नेता भी ढेर.. अब आखिरी सांसे गिन रहा है माओवाद, 70 से ज्यादा मामले थे दर्ज

बताया जा रहा है कि आरोपी आसीम हाल ही में जेल से छूटकर आया है और जेल से छूटने के बाद उसके साथियों ने उसका विजयी जुलूस भी निकला था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जावरा पुलिस ने आरोपी आसीम कुरैशी सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। अब इस मामले में सियासत भी शुरू हो गई है। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि आरोपी पर रासुका की कार्रवाई भी होगी। फिलहाल माहौल गर्म होते देखकर पुलिस ने शहर में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया, लेकिन देखना होगा कि ऐसे आरोपी पर क्या कार्रवाई होती है।