Chhindwara News: सेल्फी बनी जानलेवा, फोटो लेने के दौरान फिसला पैर, खाई में गिरने से युवक की मौत, कोशिश करने के बाद भी दोस्त नहीं बचा पाया जान

Chhindwara News: सेल्फी बनी जानलेवा, फोटो लेने के दौरान फिसला पैर, खाई में गिरने से युवक की मौत, कोशिश करने के बाद भी दोस्त नहीं बचा पाया जान

  •  
  • Publish Date - July 11, 2023 / 02:22 AM IST,
    Updated On - July 11, 2023 / 02:41 PM IST

A young man fell into a deep ditch in Chhindwara

छिंदवाड़ा: A young man fell into a deep ditch in Chhindwara जिले में तामिया के झिंगरिया वॉटरफॉल में पिपरिया (नर्मदापुरम) से आए एक पर्यटक की सेल्फी लेने के दौरान डूबने से मौत हो गई। 36 घंटे बाद उसका शव बरामद हुआ। प्रवेश पिता प्रीतम ठाकुर पिपरिया में रेवा सिटी कॉलोनी का रहने वाला था। वह ग्राम देलाखारी से 13 किलोमीटर दूर झिंगरिया वॉटरफॉल में रविवार शाम 5 बजे पिपरिया से आए 5 पर्यटकों के साथ यहां घूम रहा था। सेल्फी लेने के दौरान झरने के पास पैर फिसलने से गहरी खाई में गिर गया। घटना के दौरान उसके साथ खड़े कृष्णा सोनी ने भी बचाने का प्रयास किया, लेकिन हाथ फिसल गया और कृष्णा उसे नहीं बचा सका।

Read More: Mahasamund News: शिक्षक की मांग करने बच्चों सहित सीएम कार्यालय पहुंचे पालक, स्कूल में 108 बच्चे लेकिन पढ़ाने के लिए सिर्फ एक शिक्षक
पुलिस ने गुमशुदा का केस दर्ज कर मामला जांच में लिया। दूसरे दिन चौकी प्रभारी भारती मेश्राम की उपस्थिति में एनडीईआरएफ ने अपनी टीम के साथ दिन भर सर्च ऑपरेशन चलाया। 36 घंटे के बाद मंगलवार को मृतक की बॉडी को ढूंढ कर निकाला गया।

keshkal News: राष्ट्रीय राजमार्ग का पुलिया हुआ क्षतिग्रस्त, बारिश की वजह से पुल में हुआ गड्ढा, राहगीरों के लिए बना खतरा

A young man fell into a deep ditch in Chhindwara महंगा पड़ गया सेल्फी का शौक :- गौर किया जाए तो वॉटरफॉल में इससे पहले भी एक दो हादसे हो चुके हैं। यहां पर पर्यटकों को बारिश के समय में ना जाने और सेल्फी ना देने की भी हिदायत दी गई है। बावजूद इसके कोई भी पर्यटक मानने को तैयार नहीं रहते ऐसे ही लापरवाही पिपरिया से आए प्रवेश को भारी पड़ गई।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक