Constable shot himself
AC bogie of Khajuraho-Udaipur intercity train caught fire ; छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर में ट्रेन की AC बोगी के निचले हिस्से में आग लग गई है। खजुराहो-उदयपुर इंटरसिटी ट्रेन की AC बोगी में आग लगी। ट्रेन के M1 कोच के निचले हिस्से में आग लगी थी। आग लगने का कारण अज्ञात, हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग बुझाने के बाद इंटरसिटी ट्रेन खजुराहो रवाना हुई। यह पूरा मामला लवकुशनगर क्षेत्र के पठाचितहरी स्टेशन का है।
read more : 23 का चुनाव..दिग्गी, दावा, दांव, आरोपों का शोर..चलेगा दिग्गी का जोर?