खजुराहो-उदयपुर इंटरसिटी ट्रेन की AC बोगी के निचले हिस्से में लगी आग, कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

Fire broke out in the lower part of the AC bogie of Khajuraho-Udaipur Intercity train, the fire was found under control after several hours of effort

  •  
  • Publish Date - March 10, 2023 / 10:44 PM IST,
    Updated On - March 10, 2023 / 10:44 PM IST

Constable shot himself

AC bogie of Khajuraho-Udaipur intercity train caught fire ; छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर में ट्रेन की AC बोगी के निचले हिस्से में आग लग गई है। खजुराहो-उदयपुर इंटरसिटी ट्रेन की AC बोगी में आग लगी। ट्रेन के M1 कोच के निचले हिस्से में आग लगी थी। आग लगने का कारण अज्ञात, हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग बुझाने के बाद इंटरसिटी ट्रेन खजुराहो रवाना हुई। यह पूरा मामला लवकुशनगर क्षेत्र के पठाचितहरी स्टेशन का है।

read more : 23 का चुनाव..दिग्गी, दावा, दांव, आरोपों का शोर..चलेगा दिग्गी का जोर? 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें