Actress Jaya Prada and his son reached ujjain
Actress Jaya Prada reached UJJAIN: उज्जैन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उज्जैन दौरे के पहले अभिनेत्री जया प्रदा अपने परिवार के साथ बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन दर्शन करने पहुंची। जया प्रदा ने गर्भगृह पहुंचकर किये दर्शन। जिसके बाद जया ने रूद्राभिषेक पूजन कर लिया बाबा का आशीर्वाद। जिसके बाद जया प्रदा अपने बेटे के साथ इंदौरा के लिए रवाना हो गई। बता दें कि कल 11 अक्टूबर को ” श्री महाकाल लोक ” का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन किया जायेगा। जिसके लिए जोरो शोरो से तैयारी की जा रही है। तो वही उनके आगमन से पहले सुरक्षा के सख्त इंतेज़ाम किए गए है।
यह भी पढ़े: देर रात नातिन संग ऐसी हालातों में दिखी जया बच्चन, कैमरे में हो गई कैद, अब फैन्स कर रहे ऐसी बातें