BJP MLA Ajay Vishnoi targeted Rahul Gandhi's visit
जबलपुर । बीजेपी के सीनियर विधायक अजय विश्नोई अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने राज्य सरकार को नसीहत देते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यदि यूपी सरकार का अनुसरण करना ही है, तो गांव-गांव में शराब की बिक्री रोके राज्य सरकार।
यह भी पढ़ें: खरगोन हिंसा के बाद DGP ने ली समीक्षा बैठक, सभी जिलों के एसपी को दिए ये खास निर्देश
उन्होंने कहा कि यूपी की तरह बुलडोजर चलाने की बजाय राज्य सरकार शराब बिक्री पर शिकंजा कसे। बुलडोजर के मुकाबले शराब की बिक्री रोकने पर सरकार को ज्यादा वोट मिलेंगे।
यह भी पढ़ें: राजगढ़ दौरे पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विभागवार अधिकारियों की ली बैठक, दिग्विजय सिंह पर कसा तंज
विधायक अजय विश्नोई ने दावा करते हुए कहा कि अगर गांव-गांव में शराब की बिक्री रोक दी गई या बंद कर दी गई, तो साल 2023 में बीजेपी की सरकार बनेगी।