All School Closed / Image Source: IBC24 Customized
ग्वालियर: All School Closed देश के कई राज्यों में इस समय जमकर बारिश हो रही है। जिसकी वजह से जन जीवन अस्तव्यस्त हो चुकी है। भारी बारिश को देखते हुए कई राज्यों में स्कूलों और कॉलेजों को बंद कर दिए है। इसी बीच मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में भी सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है। लगातार हो रही बारिश की वजह से कलेक्टर रूचिका चौहान ने बड़ा फैसला लिया है।
All School Closed जारी आदेश के अनुसार, ग्वालियर में आज 1 से 12 वीं तक के स्कूलों की छुट्टी घोषित किया है। कलेक्टर रूचिका चौहान ने आज शनिवार 6 सितंबर को स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया है। बारिश की चलते यह फैसला लिया गया है। बता दें कि ग्वालियर चंबल अंचल में 3 दिन से बारिश हो रही है।
बता दें कि ग्वालियर जिले में निरन्तर हो रहीं बारिश को देखते हुए कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने समस्त स्कूलों के नर्सरी से 12 वीं तक के छात्रों व छात्राओं एवं आंगनबाड़ी के बच्चों का अवकाश घोषित किया है। कलेक्टर ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह अवकाश केवल स्कूलों के छात्रों व छात्राओं एवं आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए रहेगा। शिक्षकों को स्कूल आना होगा।