Indore Couple Missing Case: राजा और सोनम रघुवंशी का एक और वीडियो आया सामने, आखिरी बार इस जगह पर दिखे दोनों

Indore Couple Missing Case: राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी का एक और वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में कपल होटल के बाहर नजर आ रहा है।

  •  
  • Publish Date - June 7, 2025 / 08:30 AM IST,
    Updated On - June 7, 2025 / 09:08 AM IST

Indore Couple Missing Case/ Image Credit: IBC24 X Handle

HIGHLIGHTS
  • राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी का एक और वीडियो सामने आया है।
  • इस वीडियो में कपल होटल के बाहर नजर आ रहा है।
  • होटल में बैग रखने के बाद दोनों स्कूटी में सवार होकर घूमने के लिए निकल गए थे।

इंदौर : Indore Couple Missing Case: मध्य प्रदेश के इंदौर से एक नवविवाहित दंपती राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी हनीमून मनाने के लिए मेघालय के शिलांग गए थे। शिलांग पहुंचने के तीन दिन बाद कपल अचानक गायब हो गया। 11 दिन के सर्चिंग ऑपरेशन के बाद शिलांग की घाटी से राजा का शव बरामद किया गया, लेकिन उसकी पत्नी सोनम की तलाश अब भी जारी है। सर्चिंग ऑपरेशन के बीच दोनों कपल से जुड़ी एक बड़ी जानकारी सामने आई है। दरअसल, कपल का एक CCTV फुटेज सामने आया है। ये वीडियो भी 22 मई का बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Srinagar to Katra Vande Bharat: आज से लीजिये घाटी में वंदेभारत एक्सप्रेस का आनंद.. नियमित संचालन शुरू, जानें टाइमिंग और किराया

राजा और सोनम का एक और वीडियो आया सामने

Indore Couple Missing Case:  मिली जानकारी के अनुसार, इस वीडियो में राजा और सोनम स्कूटी में सवार होकर एक होटल में पहुंचते हुए दिखाई दिए हैं। पूरा वीडियो 4 मिनिट 53 सेकेंड का है। होटल पहुंचने के बाद राजा चेक इन करता है और बैग रखने के बाद दोनों स्कूटी में सवार होकर घूमने के लिए निकल जाते हैं। इसके बाद दोनों गायब हुए थे और जीस स्कूटी में ये कपल घूम रहा था वो स्कूटी भी लावारिस हालत में मिली थी।

यह भी पढ़ें: MP Corona Case Update Today: राजधानी में फिर मिले कोरोना मरीज.. एक हफ्ते के अंदर ही सामने आए इतने नए केस, दो जूनियर डॉक्टर भी शामिल 

सोनम के परिजन कर रहे सीबीआई जांच की मांग

Indore Couple Missing Case:  वहीं दूसरी तरफ सोनम के परिजन अपनी बेटी की खोज में लगे हुए हैं। सोनम का भाई सर्चिंग टीम के साथ मिलकर सोनम की तलाश कर रहा है, तो वहीं सोनम के परिजन सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। अब देखना ये होगा कि, आखिर सोनम के बारे में कब तक कुछ पता चल पाता है।