Anuppur Crime News/ Image Credit: IBC24
अनूपपुर: Anuppur Crime News: मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिला के कोतवाली थाना अंतर्गत घरेलू विवाद के चलते पुत्र ने अपनी मां की हत्या कर दी। इतना ही नहीं आरोपी युवक ने अपनी गर्भवती पत्नी के साथ भी की मारपीट। 100 डायल के माध्यम से मिली जानकारी के बाद कोतवाली पुलिस घटना स्थल में पहुंचकर मामला पंजीबद्ध किया और हत्या के आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Anuppur Crime News: मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को शाम करीब 06.30 बजे अनूपपुर थाना अंतर्गत ग्राम जमुड़ी निवासी नरेन्द्र कोल के द्वारा डायल 100 सर्विस में फोन कर जानकारी दी कि, उसकी नानी नान बाई कोल के साथ उनके बेटे श्यामलाल कोल के द्वारा लकड़ी के पटिया से मारपीट कर हत्या कर दी गई है। इतना ही नहीं आरोपी ने पत्नी के साथ भी मारपीट की है। पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया जहां ग्राम जमुड़ी के खेरवारटोला में घर की परछी पर नानबाई कोल का खून से लथफथ शव फर्श पर चित अवस्था में पाया गया और समीप ही पुत्र श्यामलाल कोल भी बैठा पाया गया।
Anuppur Crime News: पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर से घायल गर्भवती पत्नी सरोज कोल को ईलाज के लिए जिला चिकित्सालय अनूपपुर रवाना किया गया। मौके पर ही पुलिस टीम द्वारा हत्या के आरोपी पुत्र श्यामलाल कोल को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। आरोपी श्यामलाल कोल के विरुद्ध थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 372/25 धारा 103(1) बी.एन.एस. पंजीबद्ध किया गया है।