यह है पूरा मामला
दरअसल, कोतमा स्टेशन के पास शनिवार रात करीब 11:30 बजे गोविंदा सीडिंग के लिए जा रही कोयला लोडेड मालगाड़ी अचानक पटरी से उतर गई। हादसे में मालगाड़ी के दो डिब्बे पूरी तरह पलट गए, जबकि चार अन्य डिब्बे पटरी से उतर गए।
आस पास के इलाकों में हड़कंप
Anuppur News: बता दें कि, यह हादसा कोतमा स्टेशन से मात्र सौ मीटर की दूरी पर हुआ, जिससे आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे विभाग की टीम तत्काल मौके पर रवाना हो गई और राहत एवं मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है।
किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं
Anuppur News: फिलहाल किसी भी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन हादसे के कारण इस रूट पर रेल यातायात प्रभावित हो सकता है। रेलवे प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।