Reported By: Santosh Sharma
,Jyotiraditya Scindia Cricket Batting | Image Source| IBC24
अशोकनगर: Jyotiraditya Scindia Cricket Batting: केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने दो दिवसीय दौरे पर अशोकनगर पहुंचे जहां उन्होंने न केवल प्रशासनिक कामकाज में हिस्सेदारी की, बल्कि मुंगावली में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। देर रात जब वे मुंगावली पहुंचे तो उन्होंने नाइट टूनामेंट के दौरान खुद को मैदान में उतरते हुए देखा।
Jyotiraditya Scindia Cricket Batting: सिंधिया ने क्रिकेट टूर्नामेंट में विधायक बृजेंद्र सिंह और जिला कलेक्टर के साथ बल्लेबाजी करते हुए बॉल का सामना किया। इस मौके पर उन्होंने खिलाड़ियों से कहा, “दिन भर की थकान के बाद जब क्रिकेट खेला तो सारी थकान उतर गई।” यह बयान उनके जोश और खेल के प्रति प्रेम को बयां करता है, जिसमें उन्होंने अपनी फिटनेस और उत्साह से सभी को प्रेरित किया।
एक बेहतरीन दिन का समापन अगर क्रिकेट मैच के साथ हो, तो वह और भी शानदार बन जाता है!
पूज्य पिताजी श्रद्धेय श्रीमंत माधवराव सिंधिया जी की स्मृति में आयोजित रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट “अर्जुन कप” समारोह में उपस्थित होकर एक यादगार मुकाबले का आनंद लिया एवं युवा खिलाड़ियों का… pic.twitter.com/rLjhuigyOn
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) March 29, 2025
Jyotiraditya Scindia Cricket Batting: जैसे ही सिंधिया ने क्रिकेट बैट को पकड़ा बृजेंद्र सिंह और कलेक्टर ने गेंद को लेकर तैयार हो गए। हालांकि सिंधिया जैसे अनुभवी बल्लेबाज के सामने कौन टिक सकता था? जैसे ही गेंद उनके बल्ले से टकराई वह बाउंड्री लाइन के पार चली गई। इस शानदार शॉट ने न केवल मैदान में उपस्थित दर्शकों का दिल जीता, बल्कि सभी को यह भी दिखा दिया कि क्रिकेट के प्रति उनका प्रेम और ऊर्जा अभी भी बरकरार है।