Ashok Nagar News: ‘हम दोनों जा रहे हैं, हमें माफ करना..’ गले में हाथ डाले ट्रेन के सामने कूदे दो सगे भाई, तीन टुकड़े में बटा एक का शरीर, सुसाइड नोट में लिखी ये वजह
Ashok Nagar News: 'हम दोनों जा रहे हैं, हमें माफ करना..' गले में हाथ डाले ट्रेन के सामने कूदे दो सगे भाई, तीन टुकड़े में बटा एक का शरीर, सुसाइड नोट में लिखी ये वजह
shok Nagar News/Image Credit: IBC24
- दो सराफा व्यापारी सगे भाइयों ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या
- सुसाइड नोट में कर्ज से परेशान होने का कारण लिखा
- पूरा कर्ज चुकाने के बाद भी सूदखोर चेक लगाने की धमकी दे रहे थे
Ashok Nagar News: अशोक नगर। सूदखोरों से परेशान होकर अशोकनगर के दो सराफा व्यापारी सगे भाइयों ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। दोनों भाइयों ने गले में हाथ डालकर ट्रेन के सामने छलांग लगा दी। ट्रेन के टक्कर से एक भाई के तीन टुकड़े हुए तो दूसरे का शरीर क्षत-विक्षित हो गया। वहीं मृतकों के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ, जिसमें कर्ज से परेशान होने का कारण लिखा।
Read More:Dulha dulhan Suhagrat News: सुहागरात पर तूफानी करने की तैयारी करके आई थी दुल्हन, दूल्हे के साथ पूरे परिवार को पिलाया केसर वाला दूध, फिर शुरू हुआ खेला
सुसाइड नोट में लिखी आत्महत्या की वजह
घटना करीब 1:30 बजे की है, जब मालगाड़ी अशोक नगर से बिना की ओर जा रही थी, तभी माता मंदिर के पास देहात थाना क्षेत्र में दोनों सगे भाई जिनकी पहचान रामेश्वर सोनी उम्र 38 साल और बंटी सोनी उम्र 40 साल निवासी बौहरे कॉलोनी के रूप मेंं हुई। मौके पर एक नोट बरामद हुआ, जिसमें कर्ज से परेशान होने का जिक्र किया गया। सुसाइड नोट में लिखा गया कि पूरा कर्ज चुकाने के बाद भी सूदखोर चेक लगाने की धमकी दे रहे थे, जिससे परेशान होकर ये कदम उठाया।
Read More: Chironji Seeds: इस फल से डेढ़ महीने में ही मालामाल हो रहे जशपुर के किसान! मार्केट में भयंकर डिमांड, 200 से 300 रुपये प्रति किलो है कीमत
बैंक में चेक लगाने की धमकी दे रहे थे सूदखोर
मृतकों के पास मिले सुसाइड नोट में लिखा कि, ‘मैं रामेश्वर सोनी नंदकिशोर सोनी पूरे होश हवास मै लिख रहा हूं कि हम दोनों ने जो कर्जा लिया था वो हमने अपनी जमीन बेच कर चुका दिया है। कुछ लोगों ने चेक वापिस नहीं किए। वे बैंक में लगाने की धमकी देते हैं और हमसे लड़ाई करते हैं। हमारे दोनों भाइयों का हमसे कोई लेना देना नहीं है। मकान और दोनों दुकानें महेश और विनोद सोनी की है। अब हमारे पास कुछ नहीं बचा है। अब हम अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रहे हैं, इसलिए प्रशासन से निवेदन है कि हमारे परिवार की रक्षा करें। जो कर्जा लिया हमने, सबको दे दिया। फिर भी परेशान करते हैं, इसलिए हम दोनों जा रहे हैं, हमें माफ करना। नंद किशोर रामेश्वर ये सब सुसाइड नोट मै लिखा है। पुलिस का कहना है कि मार्ग कायम कर लिए है सुसाइड नोट की जांच की जारही है।

Facebook



