Reported By: Owais Ahmed Sheikh
,Barwani Suicide News/Image Source: IBC24
बड़वानी : Barwani Suicide News: शहर के मंगलम होटल के पास पुराने एबी रोड पर स्थित बीएल हाइट्स में करीब चार साल से प्रताप पिता कुमारिया बर्डे अपनी पत्नी रिंकी के साथ रह रहा था। प्रताप, चाचरिया चौकी अंतर्गत ग्राम गुड़ा का निवासी था। वह स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय से बी.एड. की पढ़ाई कर रहा था और गोई स्थित डिलीवरी लिमिटेड कंपनी में कार्यरत था।
वहीं उसकी पत्नी रिंकी सस्ते वरला थाना अंतर्गत ग्राम उमर्टी की रहने वाली थी। रिंकी ने हाल ही में रीवा में एमबीबीएस में प्रवेश लिया था। घटना की जानकारी मिलते ही सेंधवा शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सूचना मिलते ही दोनों मृतकों के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।
Barwani Suicide News: प्रारंभिक जांच में पुलिस ने पति-पत्नी के बीच मनमुटाव के चलते यह कदम उठाने की आशंका जताई है। हालांकि, पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है। फिलहाल दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सेंधवा सिविल अस्पताल भिजवाया गया है।