Khelo India Youth Game: खेलो इंडिया में आज होगी बास्केटबॉल स्पर्धा, मध्य प्रदेश की चमक बिखेरेंगे इंदौरी सितारे

Basketball competition will be held today in Khelo India आज खेलो इंडिया में बास्केटबॉल स्पर्धा से शुरूआत होगी।

  •  
  • Publish Date - January 31, 2023 / 08:35 AM IST,
    Updated On - January 31, 2023 / 08:59 AM IST

Basketball competition will be held today in Khelo India: खेलों का महा-कुंभ खेलो इंडिया यूथ गेम्स के महत्वपूर्ण आयोजन आज से मध्य प्रदेश के इंदौर में शुरू होने जा रही है। पहले दिन यानी आज खेलो इंडिया में बास्केटबॉल स्पर्धा से शुरूआत होगी। इसमें बालक बालिका वर्ग में 8-8 टीमें होंगी। लड़कियों के मैच कम वजनी बॉल से होंगे।

Read more: शिवा योग के साथ 7 ग्रहों की राशि पुनरावृत्ति का बन रहा संयोग, इन राशियों पर मेहरबान होंगे देवाधिदेव महादेव, चमकेगा भाग्य 

रिपोर्ट के अनुसार कि नौ वर्षो के लंबे अंतराल के बाद इंदौर में 60वीं राष्ट्रीय जूनियर (बालक-बालिका) बास्केटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों और संस्थानों की 48 टीमों के 850 खिलाड़ी खिताब के लिए संघर्ष करेंगे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा है कि, खेल आज को श्रेष्ठ बनाता है और बेहतर भविष्य का निर्माण करता है। खेल से शरीर के साथ मन भी स्वस्थ होता है और जीवन के प्रति उत्साह बढ़ता है। मुख्यमंत्री ने शुभारंभ कार्यक्रम के लिए पधारे कलाकारों, गायकों के साथ पौधारोपण किया।

Read more: सोया भाग्य जगाने में बेहद कारगार होता है ये फेंगशुई प्लांट, इनके रहस्यमयी फायदों को जानकर विश्वास नहीं कर पाएंगे आप 

Basketball competition will be held today in Khelo India: बता दें कि 2001 में इंदौर यूथ बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन कर चुका है, उसके बाद यह पहला अवसर है, जबकि शहर में जश इंजीनियरिंग के प्रतीक पटेल के सहयोग से यह‍ विशाल आयोजन होने जा रहा है, जिसका कुल बजट 30 लाख रुपए अनुमानित है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें