train me aag
बैतूल। सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस में आग लगने की खबर है। बताया जा रहा है कि ट्रेन की जनरल बोगी में आग लगी है, सीट और दरवाजे के पास आग लगने से लोगों में हड़कंप मच गया है। जिसके बाद फिर ट्रेन को सदर रेलवे गेट के पास रोका गया है।
ये भी पढ़ें: Chit Fund Company के डायरेक्टर सुरेन्द्र सिंह, धरम सिंह गिरफ्तार | करोड़ों की ठगी का मामला
फिलहाल बोगी को खाली करवाकर आग बुझाने का प्रयास जारी है, हादसे में किसी भी प्रकार से किसी के हाताहत होने की खबर नहीं है। बोगी के यात्रियों को दूसरे कोच में शिफ्ट किया गया है। यह ट्रेन दानापुर से सिकंदराबाद की ओर जा रही थी।
ताजा जानकारी के अनुसार दानापुर सिकंदराबाद ट्रेन में आग बुझा ली गई है, तकनीकी अमले के निरीक्षण के बाद ट्रेन रवाना हुई है, ट्रेन को आगे रवाना करने की अनुमति दी गई है। सिकंदराबाद की ओर ट्रेन रवाना हुई। वहीं आग से प्रभावित कोच को सील किया गया है।