Reported By: Nand Kishor Pawar
,Opium Smuggler Gopal Banjara | Image Source | IBC24
This browser does not support the video element.
बैतूल: Opium Smuggler Gopal Banjara: जिला अस्पताल से एक अंतरराज्यीय कुख्यात अफीम तस्कर के फरार होने की घटना ने पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। आज दोपहर एक बजे के आसपास राजस्थान पुलिस की गिरफ्त में मौजूद अफीम तस्करी के गंभीर मामलों में आरोपी गोपाल बंजारा मेडिकल जांच के दौरान जिला अस्पताल से फरार हो गया है। घटना के तुरंत बाद ही बैतूल पुलिस को सूचित किया गया जिसके बाद जिलेभर में नाकेबंदी कर दी गई है और आरोपी की तलाश कर रही है।
Opium Smuggler Gopal Banjara: मिली जानकारी के अनुसार गोपाल बंजारा बैतूल जिले के चोपना थाना क्षेत्र का निवासी है। गोपाल बंजारा अफीम तस्करी और एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज गंभीर मामलों में राजस्थान पुलिस को वांछित था। जिसके बाद कुछ महीने पहले बैतूल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर बैतूल जेल भेज दिया था। बाद में 24 अप्रैल 2025 को राजस्थान पुलिस उसे पूछताछ के लिए राजस्थान जेल लेकर गई थी। पूछताछ के बाद आज उसे एकबार फिर बैतूल जेल दाखिल किया जाना था।
Opium Smuggler Gopal Banjara: इसलिए आरोपी को मेडिकल जांच के लिए बैतूल जिला अस्पताल लाया गया था। इसी दौरान उसने पुलिस को चकमा देकर मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई और आरोपी अस्पताल की चारदीवारी पार कर फरार हो गया।
Opium Smuggler Gopal Banjara: बैतूल एसपी निश्चल झारिया ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी बेहद शातिर किस्म का अपराधी है और इसके पहले भी वह राजस्थान पुलिस की हिरासत से भाग चुका है। बैतूल पुलिस ने तुरंत जिले भर में नाकाबंदी कर दी है और आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।