Opium Smuggler Gopal Banjara: अंतरराज्यीय अफीम तस्कर जिला अस्पताल से पुलिस को चकमा देकर फरार, CCTV में कैद हुई घटना

अंतरराज्यीय अफीम तस्कर जिला अस्पताल से पुलिस को चकमा देकर फरार...Opium Smuggler Gopal Banjara: Inter-state opium smuggler escapes

Opium Smuggler Gopal Banjara | Image Source | IBC24

This browser does not support the video element.

बैतूल: Opium Smuggler Gopal Banjara:  जिला अस्पताल से एक अंतरराज्यीय कुख्यात अफीम तस्कर के फरार होने की घटना ने पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। आज दोपहर एक बजे के आसपास राजस्थान पुलिस की गिरफ्त में मौजूद अफीम तस्करी के गंभीर मामलों में आरोपी गोपाल बंजारा मेडिकल जांच के दौरान जिला अस्पताल से फरार हो गया है। घटना के तुरंत बाद ही बैतूल पुलिस को सूचित किया गया जिसके बाद जिलेभर में नाकेबंदी कर दी गई है और आरोपी की तलाश कर रही है।

Read More :  Narayanpur Naxal Encounter Update: सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 27 नक्सलियों के शव बरामद, एक जवान शहीद, सर्च ऑपरेशन जारी

Opium Smuggler Gopal Banjara:  मिली जानकारी के अनुसार गोपाल बंजारा बैतूल जिले के चोपना थाना क्षेत्र का निवासी है। गोपाल बंजारा अफीम तस्करी और एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज गंभीर मामलों में राजस्थान पुलिस को वांछित था। जिसके बाद कुछ महीने पहले बैतूल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर बैतूल जेल भेज दिया था। बाद में 24 अप्रैल 2025 को राजस्थान पुलिस उसे पूछताछ के लिए राजस्थान जेल लेकर गई थी। पूछताछ के बाद आज उसे एकबार फिर बैतूल जेल दाखिल किया जाना था।

Read More :  India Action on Turkey: तुर्की और अजरबैजान से तनाव के बीच भारत का बड़ा कदम! आर्मेनिया को आकाश मिसाइल भेजने की तैयारी, जानें क्या हैं इसके मायने?

Opium Smuggler Gopal Banjara:  इसलिए आरोपी को मेडिकल जांच के लिए बैतूल जिला अस्पताल लाया गया था। इसी दौरान उसने पुलिस को चकमा देकर मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई और आरोपी अस्पताल की चारदीवारी पार कर फरार हो गया।

Read More :  Morena Girls College Scandal: गर्ल्स कॉलेज में छात्रा से अश्लील हरकत, लैब अटेंडेंट निलंबित, प्राचार्य भारती शुक्ला पर भी गिरी गाज

Opium Smuggler Gopal Banjara:  बैतूल एसपी निश्चल झारिया ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी बेहद शातिर किस्म का अपराधी है और इसके पहले भी वह राजस्थान पुलिस की हिरासत से भाग चुका है। बैतूल पुलिस ने तुरंत जिले भर में नाकाबंदी कर दी है और आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

"बैतूल अस्पताल से अफीम तस्कर फरार" कैसे हुआ?

गोपाल बंजारा नामक अफीम तस्कर को राजस्थान पुलिस मेडिकल जांच के लिए बैतूल जिला अस्पताल लाई थी। जांच के दौरान उसने पुलिस को चकमा देकर अस्पताल की चारदीवारी फांदकर फरार हो गया।

"गोपाल बंजारा कौन है"?

गोपाल बंजारा बैतूल के चोपना थाना क्षेत्र का निवासी है। वह अंतरराज्यीय स्तर का कुख्यात अफीम तस्कर है और एनडीपीएस एक्ट के तहत कई मामलों में वांछित है।

"बैतूल अफीम तस्कर फरारी" पर पुलिस ने क्या कार्रवाई की?

घटना के तुरंत बाद बैतूल पुलिस ने जिलेभर में नाकाबंदी कर दी है और तलाशी अभियान शुरू किया गया है।

क्या "गोपाल बंजारा पहले भी फरार हुआ है"?

हाँ, बैतूल एसपी के अनुसार गोपाल बंजारा इससे पहले भी राजस्थान पुलिस की हिरासत से भाग चुका है।

"बैतूल अस्पताल सुरक्षा व्यवस्था" पर सवाल क्यों उठ रहे हैं?

तस्कर के दिन-दहाड़े फरार होने से अस्पताल की सुरक्षा और पुलिस कस्टडी में लापरवाही को लेकर सवाल उठ रहे हैं। इस पर प्रशासनिक जांच की संभावना है।