आज भिंड जिले के दौरे पर रहेंगे राज्यपाल मंगू भाई पटेल, विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

आज भिंड जिले के दौरे पर रहेंगे राज्यपाल मंगू भाई पटेल, विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल ! Governor Mangubhai Patel

  •  
  • Publish Date - March 14, 2023 / 10:23 AM IST,
    Updated On - March 14, 2023 / 10:32 AM IST

भिंड। Governor Mangubhai Patel मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल आज एक दिवसीय दौरे पर ​भिंड आ रहे है। जानकारी के अनुसार यहां भिंड में राज्यपाल क़रीब चार घंटे बिताएंगे। जिसके बाद अटेर क्षेत्र के परा गांव जाएंगे। जहाँ विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के साथ ही एक प्रधानमंत्री आवास योजना लाभार्थी के घर दोपहर का भोजन भी करेंगे।

Read More: CG assembly budget session : छत्तीसगढ विधानसभा बजट सत्र का आज 7वां दिन, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

Governor Mangubhai Patel राज्यपाल मंगू भाई पटेल सुबह 9:30 बजे मुरैना से हेलिकॉप्टर से प्रस्थान कर 10 बजे भिंड के 17वीं बटालियन स्थित एसएएफ ग्राउण्ड पर बने हैलीपैड पर लैंड करेंगे, यहां से राज्यपाल सुबह 10:10 बजे एसएएफ गेस्ट हाउस पहुँचेंगे।

Read More: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैचों में Team India से बाहर हो सकता ये धाकड़ बल्लेबाज, पीठ की चोट बनी मुसीबत

जहां कुछ समय विश्राम के बाद 10.45 पर भिण्ड से कार के जरिए प्रस्थान कर 11 बजे अटेर जनपद के ग्राम परा पहुंचेगे. परा गांव में राज्यपाल मंगूभाई पटेल दोपहर 11:58 बजे से स्टेज कार्यक्रम, प्रदर्शनी और स्वास्थ्य जांच शिविर का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद दोपहर में 12:20 बजे से आंगनबाड़ी भवन का भ्रमण, प्रदर्शनी, पोषाहार वितरण का अवलोकन करेंगे।