Bhind News: दो दिन पहले हुई बुजुर्ग की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, जमीन बेचने को लेकर बेटे ने किया था अपने पिता की कत्ल
Bhind News: दो दिन पहले हुई बुजुर्ग की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, जमीन बेचने को लेकर बेटे ने किया था अपने पिता की कत्लPolice revealed the murder of an old man two days ago in Bhind
Police revealed the murder of an old man two days ago in Bhind
भिंड: Police revealed the murder of an old man two days ago in Bhind भिंड पुलिस ने दो दिन पहले हुई एक बुजुर्ग की हत्या का पर्दाफाश कर दिया है। मृतक का कलयुगी बेटा और उसका भतीजा ही उसकी हत्या का आरोपी निकला। हत्या का कारण पिता की जमीन, जिसको बैचने के लिए बेटा आए दिन पिता से झगड़ा करता था। पुलिस ने आरोपी बेटा और भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक कट्टा भी बरामद किया है, जिससे उसने अपने पिता को मौत के घाट उतारा था।
Police revealed the murder of an old man two days ago in Bhind दरअसल बीते 16 जुलाई को नयागांव पुलिस को गौकरण सिंह राजावत निवासी टेहनगुर गांव में मौत की सूचना उसके बेटे दिनेश ने पुलिस को दी। दिनेश ने बताया कि मेरे पिता खेत पर ट्यूवबैल पर सोए थे उनकी मौत हो गई। सिर पर घाव है और खून निकल रहा है। नयागांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तफ्तीश की। इसके बाद शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में सिर में गोली लगना का पता चला। गोली मारकर हत्या होने पर पुलिस ने अपनी जांच पड़ताल तेज की। पुलिस ने तीन से चार बार मृतक के बेटे से बयान लिए गया जिस पर हर बार बेटे दिनेश ने अपने बयानों को बदला।
दिनेश के बार बार बदलते बयान से पुलिस ने संदेह गहराया। पुलिस ने मृतक के भतीजे प्रदीप से भी पृछताछ की तो उसके भी बयान बदले हुए थे। जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ शुरू की तो दोनों ने हत्या किए जाना कबूला। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री का कहना है कि मृतक का बेटा और भतीजे ने गोकरण की हत्या जमीन बेचने के प्लान को लेकर की है। पुलिस ने जब पड़ताल को आगे बढ़ाया तो मृतक का बेटा रेप का आरोपी निकला ,जिसका केस न्यायालय में विचाराधीन है।
Police revealed the murder of an old man two days ago in Bhind दिनेश और उसके पिता की लड़ाई झगड़ा जमीन बेचने को लेकर होता रहता था । गोकरण जमीन को बेचने नहीं दे रहा था, जबकि दिनेश जमीन बेचकर पैसा की जरूरत बताता था। पुलिस के मुताबिक गोली से मारकर हत्या के बाद आरोपी उस महिला पर केस दर्ज करना चाहता था जिसने उस पर रेप का मामला दर्ज कराया था। इसी बीच मृतक का बेटा व उसका चचेरा भाई दोनों खेत पर पहुंचे। पहले पिता पुत्र में विवाद हुआ इसी समय बेटे के इशारे पर भतीजे ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या के समय उपयोग किया गया कट्टा व कारतूस व खोखा भी बरामद कर लिए है।

Facebook



