Bhopal Road Accident News: नशे की हालत में वाहन चालक ने 4-5 लोगों को मारी टक्कर, दो की हालत गंभीर

Bhopal Road Accident News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शराब के नशे में एक कार चालक ने 4-5 लोगों को टक्कर मार दी।

  •  
  • Publish Date - August 11, 2025 / 09:57 AM IST,
    Updated On - August 11, 2025 / 09:59 AM IST

Bhopal Road Accident News/Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • भोपाल में एक बार फिर रफ़्तार का कहर देखने के लिए मिला है।
  • शराब के नशे में एक कार चालक ने 4-5 लोगों को टक्कर मार दी।
  • हादसे के बाद दो युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

भोपाल: Bhopal Road Accident News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बार फिर रफ़्तार का कहर देखने के लिए मिला है। यहां शराब के नशे में एक कार चालक ने 4-5 लोगों को टक्कर मार दी। हादसे के समय कार में तीन युवक मौजूद थे, जिनमे से दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं वाहन चालक कार लेकर मौके से फरार हो गया है। सभी घायलों को इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जिनमे से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें: Kanker Viral Video: नशे की हालत में युवकों ने भगवान राम और हनुमान की मूर्ति पर बरसाए थप्पड़, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, आप भी देखें यहां 

दो युवकों की हालत गंभीर

Bhopal Road Accident News: मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा हादसा तलैया पुलिस थाना क्षेत्र के मोती मस्जिद पानी की टंकी के पास हुआ है। यहां एक वाहन चालक ने नशे की हालत में तेजी से गाड़ी चलाते हुए चार-पांच लोगों को टक्कर मार दी। हादसे के समय कार में तीन युवक मौजूद थे, जिनमे से दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं वाहन चालक कार लेकर मौके से फरार हो गया है।

यह भी पढ़ें: Gwalior Crime News: संदिग्ध अवस्था में मिला पति-पत्नी का शव, इलाके में दहशत का माहौल, पुलिस ने शुरू की जांच 

कार चालक के तलाश में जुटी पुलिस

Bhopal Road Accident News: हादसे में घायल हुए सभी लोगों को इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां सभी का इलाज जारी है। वहीं बताया जा रहा है कि, इस हादसे में घायल दो युवकों की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश में जुट गई है।