MP Weather Update/ Image Credit: IBC24 File
भोपाल। MP Weather Update: राजधानी भोपाल का मौसम 48 घंटे में अपने कई रंग दिखा चुका है। कल जहां राजधानी भोपाल में घने बादल छाए रहे थंडरस्टॉर्म जैसी परिस्थितियों बनी और बहुत हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिली। रात में तापमान में ठंडक रही, लेकिन आज फिर सूरज ने अपने तीखे तेवर दिखा दिए और दिन भर गर्मी ने लोगों को खूब सताया। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आने वाले तीन से चार दिनों तक तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी और संभावना है कि, 40 से 43 डिग्री सेल्सियस तक तापमान जा सकता है।
वहीं आसार थे कि, बारिश हो सकती है लेकिन नमी न मिलने की वजह से बारिश की संभावनाएं बनती नजर नहीं आई और आने वाले दिनों में भी अब ड्राई वेदर रहने की पूरी पूरी संभावनाएं हैं। वहीं आने वाले तीन से चार दिनों में हीट वेव की कंडीशन भी बनने वाली है और रात में भी तापमान में बढ़त देखने को मिलेगी।
MP Weather Update: मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अब गर्मी की शुरुआत तेजी से होगी। अब ना तो किसी प्रकार के बादल देखने को मिलेंगे और ना ही बारिश की संभावनाएं आने वाले कुछ दिनों तक बनती हुई नजर आएगी अब सिर्फ और सिर्फ तेज धूप और गर्मी लोगों को परेशान करेगी।